News Room Post

Survey: पूर्वांचल और पश्चिम उत्तर प्रदेश में कौन-सी पार्टी मारेगी बाजी? जानिए क्या कहते हैं ताजा सर्वे के आंकड़े

SP Or Congress

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं। सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा रही हैं। सपा, बसपा, कांग्रेस समेत कई पार्टियां सत्ता से बीजेपी को हटाने के लिए चुनाव में उतर रही हैं तो बीजेपी अपनी सत्ता को बचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं। इसी बीच ABP News और सी वोटर का सर्वे सामने आया है। इस सर्वे में पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को शामिल किया गया है। आइये जानते हैं कि चुनाव से पहले सामने आये इस सर्वे में किस पार्टी को कितने लोग समर्थन कर रहे हैं और सरकार किसी बनाना चाहते हैं।

बात अगर पूर्वांचल की करें तो योगी सरकार पूर्वांचल में काफी फोकस किया है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से लेकर वाराणसी में पीएम मोदी का दौरा, इसका प्रभाव भी चुनाव पर पड़ना तय माना जा रहा है। हालांकि अब इन दोनों को देश की जनता को समर्पित कर दिया गया है। ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि पूर्वांचल में कितने लोग, किस पार्टी की सरकार बनाने की बात कर रहे हैं। आपको बता दें कि ABP News और सी वोटर के सर्वे के अनुसार, पूर्वांचल में BJP+ को  40%,  SP+ को 36%, BSP को 12%,  कांग्रेस को 7% जबकि अन्य को 5% लोग वोट देने की बात कर रहे हैं।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों की वजह मामला कुछ बिगड़ता दिखाई दे रहा था लेकिन जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास के बाद वोटरों का मन थोड़ा संतुलित होने के आसार है। सर्वे के अनुसार, पश्चिमी यूपी रीजन के कुल सीट 136 सीटों को लेकर हुए सर्वे के अनुसार BJP+को 39%, SP+ को 33%, BSP को 16%, कांग्रेस को 7% जबकि अन्य को 5% प्रतिशत लोग अपना समर्थन देते हुए नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश का चुनाव कई मायनों में बड़ा अहम् माना जाता है क्योंकि उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव में भी बड़ी अहम् भूमिका निभाता है। ऐसे में सभी पार्टियां उत्तर प्रदेश में सरकार बनाना चाहती हैं। हालांकि चुनाव आयोग की तरफ से अभी भी चुनाव की तारीखों का एलान नहीं किया गया है। खबरों की मानें तो, 5 जनवरी के बाद चुनाव आयोग चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है।

Exit mobile version