News Room Post

Himanta vs Kejriwal: किस राज्य में बेहतर शिक्षा मॉडल ‘दिल्ली’ या ‘असम’ ? ट्विटर पर भिड़े CM हेमंत और केजरीवाल, जानें लोगों ने किसे किया सपोर्ट

नई दिल्ली। असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा किसी ना किसी मसले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमलावर रहते ही हैं। कभी दिल्ली के शिक्षा मॉडल को लेकर तो कभी स्वास्थ्य मॉडल को लेकर तो कभी लॉ एंड ऑर्डर को लेकर, लेकिन आप सीएम केजरीवाल की दुर्गति का अंदाजा महज इसी से लगा सकते हैं कि उनके पास कोई तय जवाब नहीं होता है। लिहाजा पतली गली से निकलना ही मुनासिब समझते हैं। इस बार भी कुछ ऐसी ही परिस्थिति देखने को मिली, जब दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के पास हेमंत बिस्वा शर्मा के किसी भी सवाल का जवाब नहीं था। दरअसल, हेमंत बिस्वा शर्मा ने सीएम केजरीवाल से सवाल किया था कि, ‘प्रिय @ArvindKejriwal जी – हमेशा की तरह आपने बिना किसी होमवर्क के कुछ टिप्पणी की! शिक्षा मंत्री के रूप में मेरे दिनों से, अब तक, कृपया ध्यान दें, असम सरकार ने 8610 नए स्कूलों की स्थापना/अधिग्रहण किया है; नीचे टूटना। दिल्ली सरकार ने पिछले 7 वर्षों में कितने नए स्कूल शुरू किए हैं? twitter.com/अरविंद केजरीवाल…’

तो इस तरह आप हेमंत बिस्वा शर्मा के ट्वीट से देख सकतचे हैं कि कैसे उन्होंने सीएम केजरीवाल पर सवाल दागा था, लेकिन केजरीवाल की दुर्गति देखिए कि उनके पास हेमंत बिस्वा शर्मा के किसी भी सवाल का जवाब नहीं था, इसलिए उन्होंने गोल मोल जवाब देकर सीएम हेमंत के तीखे सवालों से खुद को डिफेंसिव रखना ही मुनासिब समझा। आपको बता दें कि उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अरे। लगता है आप बुरा मान गए। मेरा मक़सद आपकी कमियाँ निकालने का नहीं था। हम सब एक देश हैं। हमें एक दूसरे से सीखना है। तभी तो भारत नम्बर वन देश बनेगा मैं आता हूँ ना असम। बताइए कब आऊँ? आप शिक्षा के क्षेत्र में अपने अच्छे काम दिखाना। आप दिल्ली आइये, मैं आपको दिल्ली के काम दिखाता हूँ।

बहरहाल, बतौर पाठक आप सीएम केजरीवाल के ट्वीट में देख सकते हैं कि कैसे वे खुद को हेमंत बिस्वा के तीखे सवालों से महफूज रखने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जरा ध्यान दीजिएगा। बेशक, केजरीवाल साहब खुद को हेमंत बिस्वा के सवालों से महफूज रखने में सफल रहे हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें लोगों के कहर का शिकार होना पड़ रहा है। आइए, आपको दिखाते हैं कि कैसे इस पूरे प्रकरण पर सोशल मीडिया पर सीएम केजरीवाल के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।आइए, आपको विस्तार से बताते हैं।

आपको बता दें कि वर्तमान में सीएम केजरीवाल के सहयोगी व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर सीबीआई जांच का सामना कर रहे हैं। इस संदर्भ में बीते दिनों जांच एजेंसी ने उनके आवास समेत दिल्ली एनसीआर के कई ठिकानों पर छापेमारी भी की थी, जिसे लेकर बीजेपी अभी आम आदमी पार्टी पर हमलावर है, लेकिन आम आदमी पार्टी सीबीआई की इस कार्रवाई को प्रतिशोध की राजनीति बता रही है। अब ऐसी स्थिति में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बडी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version