नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ कांग्रेस इकाई में एक महिला कार्यकर्ता ने पार्टी के एक वरिष्ठ नेता पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक, वरिष्ठ नेता ने उसे शारीरिक संबंध बनाने के एवज में पार्टी में उच्च पद एवं प्रतिष्ठा देने की बात कही थी, लेकिन पीड़िता के मुताबिक उसने यह सभी प्रस्ताव ठुकरा दिए थे। बता दें कि जिनके ऊपर इस तरह के गंभीर आरोप लगे हैं, उनका नाम जयंत साहू है और वो धरसींवा विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हैं। उधर, अपने ऊपर लगे इन आरोपों को जयंत साहू ने सिरे से खारिज किया है। उन्होंने पीड़ित महिला को झूठा बताया है और कहा कि यह आरोप उनकी छवि धूमिल करने के मकसद से लगाए गए हैं, जिसके लिए वे आगे चलकर कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। महिला ने जयंत साहू के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है और कहा है कि वो आरोपी को सजा दिलाने के लिए आगे कानूनी लड़ाई भी लड़ेगी। यही नहीं, पीड़िता का आरोप है कि जयंत साहू दूसरी महिलाओं को भी शारीरिक संबंध बनाने का प्रस्ताव दे चुका है और इसके एवज में पार्टी में उच्च पद सहित प्रतिष्ठा देने की भी बात कह चुका है। उधर, जयंत ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को निराधार बताया है।
जयंत साहू का कहना है कि कुछ दिनों पहले पीड़िता ने उनसे कुछ पैसे लिए थे, जिसे अब वो चुकाने में असमर्थ है और अब पैसे नहीं चुका पाने की स्थिति में उन्हें ब्लैकमेल कर इस तरह झूठे आरोप लगाकर मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रही है। महिला द्वारा लगाए गए इन आरोपों में बिल्कुल भी सत्यता नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। अब मामले की असल सच्चाई क्या है, यह तो जांच संपन्न होने के बाद ही साफ हो पाएगा। उधर, पीड़ित महिला ने दो टूक कह दिया है कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो वो थाने में जाकर आत्मदाह कर लेगी।
बता दें कि जयंत साहू और महिला फेसबुक के जरिए दोनों एक-दूसरे के संपर्क में आए थे। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत बढ़ी। फिर दोनों एक-दूसरे से मिलने लगे। रिश्ते प्रगाढृ हुए, लेकिन अब जिस तरह के आरोप जयंत साहू पर लगाए गए हैं, उसके बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बवंडर आ गया है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है अब जांच संपन्न होने के बाद पर्दे के पीछे की सच्चाई क्या निकलकर सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।