News Room Post

भारत ने भेजी हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन तो व्‍हाइट हाउस ने ट्विटर पर पीएम मोदी को लेकर उठाया बड़ा कदम

व्हाइट हाउस अब ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रपति भवन, अमेरिका में भारतीय दूतावास और भारत में अमेरिकी दूतावास को फॉलो किया है। इनके अलावा भारत में अमेरिका के राजदूत केन जस्टर को भी फॉलो किया गया है।

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के मरीजों के इलाज में इस्तेमाल हो रही मलेरिया रोधी दवाई हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन के निर्यात पर लगी रोक को हटाने के बाद भारत-अमेरिका के रिश्ते और मजबूत होते दिखाई दे रहे हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि व्‍हाइट हाउस ने अपने ट्विटर हैंडल पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फॉलो किया है।

दरअसल यह इसलिए महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि व्‍हाइट हाउस का ट्विटर हैंडल दुनिया के किसी नेता को फॉलो नहीं करता है। खास बात ये भी है कि व्हाइट हाउस अपने ट्विटर अकाउंट पर सिर्फ 19 हैंडल को फॉलो करता है। उसमें से सिर्फ 5 ही विदेशी हैंडल हैं और ये सभी भारतीय हैं।

व्हाइट हाउस अब ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रपति भवन, अमेरिका में भारतीय दूतावास और भारत में अमेरिकी दूतावास को फॉलो किया है। इनके अलावा भारत में अमेरिका के राजदूत केन जस्टर को भी फॉलो किया गया है।

बता दें कि भारत सरकार ने कोरोनावायरस से निपटने के लिये अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की आपूर्ति की है। भारत ने इस दवा समेत कई दवाओं के निर्यात पर रोक लगा दी थी। इस दवा के निर्यात के बाद से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी और आभार जताया था।

Exit mobile version