News Room Post

Who Is Abhigya Anand In Hindi: कौन हैं अभिज्ञ आनंद?, म्यांमार में आए भूकंप समेत कई बड़ी घटनाओं के कारण चर्चा में हैं

Who Is Abhigya Anand In Hindi: म्यांमार और बैंकॉक भूकंप से दहले हैं। सैकड़ों लोगों की जान गई है। इस विनाशकारी भूकंप के कारण दोनों देशों में हाहाकार की स्थिति है। इन सबके बीच भारत के अभिज्ञ आनंद की भी चर्चा हो रही है। तमाम और बड़ी घटनाओं की भविष्यवाणी के साथ भी अभिज्ञ आनंद का नाम जुड़ चुका है। कोविड से लेकर ईरान, अमेरिका, हमास और इजरायल के तनाव पर वो पहले ही वीडियो जारी कर प्रज्ञा ज्योतिष की क्षमता का प्रदर्शन करने का दावा कर चुके हैं।

नई दिल्ली। म्यांमार और बैंकॉक भूकंप से दहले हैं। सैकड़ों लोगों की जान गई है। इस विनाशकारी भूकंप के कारण दोनों देशों में हाहाकार की स्थिति है। इन सबके बीच भारत के अभिज्ञ आनंद की भी चर्चा हो रही है। वजह ये है कि अभिज्ञ आनंद ने पहले ही इस विनाशकारी भूकंप के आने की भविष्यवाणी कर दी थी। अब हम आपको बताते हैं कि अभिज्ञ आनंद आखिर कौन हैं?

अभिज्ञ आनंद यूट्यूबर भी हैं। वो ज्योतिष की भविष्यवाणी भी करते हैं। अगस्त 2019 में अभिज्ञ आनंद ने एक वीडियो जारी किया था। उस वीडियो में अभिज्ञ आनंद ने दावा किया था कि दुनिया को नवंबर 2019 से अप्रैल 2020 तक बड़ी समस्या का सामना करना होगा। उनकी इस भविष्यवाणी को कोविड यानी कोरोना महामारी से जोड़कर देखा गया। इस वीडियो में अभिज्ञ आनंद ने तीसरे विश्व युद्ध की बात कही थी। उन्होंने ये भी बताया था कि कौन से देश इसमें हिस्सा लेंगे। अभिज्ञ आनंद ने कहा था कि ईरान और अमेरिका तीसरा विश्व युद्ध शुरू कराएंगे।

अभिज्ञ आनंद की कई और भविष्यवाणी भी सटीक रहने की बात यूजर्स कहते हैं। कहा जाता है कि उनको ईश्वर की दी हुई शक्तियां मिली हैं। अभिज्ञ आनंद जिस तरीके से भविष्यवाणी करते हैं, उसे प्रज्ञा ज्योतिष कहा जाता है। अभिज्ञ आनंद की praajnajyotisha.org नाम से वेबसाइट भी है। इस संस्थान में अभिज्ञ आनंद ज्योतिष के कोर्स भी कराते हैं। उनकी वेबसाइट में बताया गया है कि अभिज्ञ आनंद ने साल 2021 में क्रिप्टोकरेंसी में तेजी और रूस-यूक्रेन जंग की भविष्यवाणी भी की थी। अभिज्ञ आनंद के यूट्यूब चैनल पर 10 लाख फॉलोवर से ज्यादा हैं। उन्होंने ये दावा भी किया है कि 2023 में हमास के इजरायल पर हमले की भविष्यवाणी भी 3 दिन पहले कर दी थी। अभिज्ञ आनंद का कहना है कि दुनिया की कई बड़ी ऐसेट मैनेजमेंट और लॉ फर्म उनसे सलाह लेती हैं। एशिया, यूरोप और दक्षिण अमेरिका में मीडिया उनकी भविष्यवाणियों का प्रसार कर चुके हैं।

Exit mobile version