News Room Post

Who Is Baba Siddique And Why He Was Killed In Hindi: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ होने का भी शक, हत्या के दो आरोपियों से पुलिस पूछताछ जारी

Who Is Baba Siddique And Why He Was Killed In Hindi: बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी उर्फ बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या के मामले में मुंबई पुलिस की तफ्तीश जारी है। मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी की तलाश जारी है।

मुंबई। बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी उर्फ बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या के मामले में मुंबई पुलिस की तफ्तीश जारी है। मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी की तलाश जारी है। मुंबई पुलिस के अनुसार बाबा सिद्दीकी की हत्या के गिरफ्तार आरोपी यूपी और हरियाणा से हैं। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने तो नहीं कराई? इसकी वजह ये है कि बाबा सिद्दीकी की सलमान खान से बहुत नजदीकी है और सलमान खान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं। मुंबई पुलिस के अनुसार 9.9 एमएम की पिस्टल से बाबा सिद्दीकी को सीने में एक और पेट में दो गोली मारी गई। बाबा सिद्दीकी के परिवार में पत्नी शहजीन सिद्दीकी, बेटा जीशान सिद्दीकी और बेटी अर्शिया सिद्दीकी हैं।

बाबा सिद्दीकी की उम्र 66 साल थी। बाबा सिद्दीकी शनिवार की रात अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर गए थे। जहां से बाहर निकलकर वो कार में बैठे ही थे कि ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या की गई। बाबा सिद्दीकी का जन्म पटना में हुआ था। मुंबई आकर छात्र राजनीति से उन्होंने नाता जोड़ा और फिर कॉरपोरेटर बने। बाबा सिद्दीकी कांग्रेस के टिकट पर तीन बार विधायक रहे। 2014 में उनको बीजेपी के मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार ने हराया था। वो इसी साल अचानक कांग्रेस छोड़कर अजित पवार की एनसीपी में शामिल हो गए थे। बाबा सिद्दीकी अपनी इफ्तार पार्टियों के लिए पहचाने जाते थे। इन इफ्तार पार्टियों में बाबा सिद्दीकी के घर सलमान खान, शाहरुख खान और अन्य बॉलीवुड एक्टरों का जमावड़ा लगता था।

साल 2008 में कथित तौर पर जब कट्रीना कैफ की बर्थडे पार्टी में सलमान खान और शाहरुख खान का विवाद हुआ, तो उसे सुलझाकर दोनों एक्टर की फिर से दोस्ती भी बाबा सिद्दीकी ने कराई थी। बाबा सिद्दीकी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी घिरे थे। चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति तो 76 करोड़ रुपए की बताई थी, लेकिन ईडी ने 2018 में बाबा सिद्दीकी की रियल एस्टेट कंपनियों सिद्दीकी डेवलपर्स और पिरामिड डेवलपर्स के 33 फ्लैट जब्त किए थे। इन फ्लैट की कीमत 462 करोड़ रुपए आंकी गई थी। बाबा सिद्दीकी ज्वेलरी और महंगी मर्सिडीज कार के शौकीन थे। उन्होंने चुनाव आयोग को बताया था कि 30 करोड़ रुपए की कार और ज्वेलरी है।

Exit mobile version