News Room Post

Who is Daljit Singh Chaudhary? : कौन हैं दलजीत सिंह चौधरी? जिनको बनाया गया है बीएसएफ का नया डीजी

नई दिल्ली। बीएसएफ के डीजी नितिन अग्रवाल को हटाए जाने के बाद अब उनकी जगह दलजीत सिंह चौधरी को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की कमान सौंपी गई है। यूपी कैडर के 1990 बैच के सीनियर आईपीएस अफसर दलजीत मौजूदा समय में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इसी के साथ दलजीत अब बीएसएफ के डीजी का पद भी संभालेंगे। उनको बीएसएफ डीजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

उत्कृष्ट सेवाओं के लिए तीन बार मिल चुका है राष्ट्रपति पदक
25 नवम्बर 1965 को दिल्ली में जन्मे दलजीत सिंह चौधरी का नाम यूपी कैडर के तेजतर्रार आईपीएस अफसरों में शुमार है। अपने अभी तक के सेवाकाल के दौरान दलजीत कई यूपी कैडर से लेकर केंद्र तक में कई महत्वपूर्ण पदों पर अहम भूमिका निभा चुके हैं। वह एनएसजी के कार्यकारी डीजी के पद पर भी रह चुके हैं। दलजीत सिंह को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए तीन बार राष्ट्रपति पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है। दलजीत के मूल कैडर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की अखिलेश यादव सरकार के कार्यकाल में उनको एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर जैसा महत्वपूर्ण पद सौंपा गया था।

आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रायल ने बीएसएफ के डीजी नितिन अग्रवाल और स्पेशल डीजी वाईबी खुरानिया को शुक्रवार रात पद से हटा दिया है। नितिन अग्रवाल को उनके मूल कैडर केरल और खुरानिया को उनके कैडर ओडिशा वापस भेज दिया गया है। माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में कुछ समय से लगातार जारी आतंकी घटनाओं के चलते केंद्र सरकार द्वारा यह कदम उठाया गया है। जम्मू कश्मीर में आतंकियों को ढेर करने के लिए मोदी सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए 3000 जवानों की तैनाती के बाद अब असम रायफल्स की 2 बटालियनों को भी तैनात करने का फैसला किया है। इसी के साथ अब जम्मू क्षेत्र में पैरा कमांडो समेत सेना के 5000 जवान आतंकियों के खात्मे के लिए तैनात किए जाएंगे।

Exit mobile version