News Room Post

Who is K. Suresh Gopi? : कौन हैं के. सुरेश गोपी जिन्होंने केरल में पहली बार खिलाया कमल, त्रिशूर सीट से दर्ज की बड़ी जीत

नई दिल्ली। केरल की त्रिशूर लोकसभा सीट पर बीजेपी के उम्मदीवार के. सुरेश गोपी को बड़ी जीत हासिल हई है। इसी के साथ केरल में पहली बार कमल खिला है। हम आपको बीजेपी उम्मीदवार के. सुरेश गोपी के बारे में बताते हैं जिन्होंने पहली बार केरल में कमल खिलाया। इस चुनाव में सुरेश गोपी ने भाकपा के प्रत्याशी वी. एस. सुनील कुमार को 75 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है। के. सुरेश गोपी को कुल 4 लाख 9 हजार 239 वोट मिले, जबकि सुनील कुमार को 3 लाख 31 हजार 538 वोट मिले।

त्रिशूर सीट पर बीजेपी का खासतौर पर ध्यान केंद्रित था, प्रधानमंत्री मोदी ने भी केरल में बीजेपी की पैठ बनाने पर जोर दिया था। मलयाली फिल्मों के दिग्गज सुपरस्टार के. सुरेश गोपी ने त्रिशूर सीट पर पहली बार कमल खिलाया। सुरेश गोपी एक्‍टर होने के साथ ही सिंगर और टीवी होस्‍ट भी रहे हैं। मलयाली फिल्मों के अलावा गोपी ने तमिल, तेलुगू, कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। 26 जून 1958 को जन्मे सुरेश ने 1965 में फिल्‍म ‘ओडायल निन्नू’ में एक बाल कलाकार के तौर पर अभिनय की शुरुआत की थी। इसके बाद साल 1986 में बतौर लीड एक्‍टर उन्होंने फिल्म में करियर की शुरआत की।

सुरेश गोपी ने अभी तक के अपने करियर में 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। 1998 में गोपी को बेस्‍ट एक्‍टर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है। उनको ‘कलियाट्टम’ फिल्म में अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था। इसके अतिरिक्त गोपी को केरल राज्य फिल्म पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। हालांकि इससे पहले के. सुरेश गोपी चुनाव हार चुके हैं। सुरेश गोपी इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनावों में त्रिशूर से ही कांग्रेस नेता टी.एन. प्रतापन से हार गए थे। इसके बाद 2021 के राज्य विधानसभा चुनावों में भी गोपी को हार का सामना करना पड़ा था। सुरेश गोपी 2016 से 2022 तक राज्यसभा के मनोनीत सदस्य रहे हैं।

Exit mobile version