सीकर। आप जिसकी तस्वीरें देख रहे हैं उसका नाम मोना बुगालिया उर्फ मूली देवी है। राजस्थान पुलिस पिछले 2 साल से उसकी तलाश कर रही थी। आखिरकार मोना बुगालिया उर्फ मूली देवी राजस्थान के सीकर से गिरफ्तार हुई है। मोना बुगालिया पर फर्जी नाम से पुलिस की नौकरी हासिल करने, ट्रेनिंग लेने जैसे संगीन आरोप हैं। यहां तक कि वो राजस्थान पुलिस के वरिष्ठ अफसरों के साथ भी दिखती रही, लेकिन उसका खुलासा उस वक्त तक नहीं हो सका, जब तक कि उसने राजस्थान पुलिस के एक सहकर्मी को धमकी नहीं दी। मूली देवी का नाम रखने वाली मोना बुगालिया का ये किस्सा हैरान करने वाला है कि किस तरह अपराधियों को पकड़ने का काम करने वाले पुलिस विभाग में ही रहकर वो सारे खेल खेलती रही!
मोना बुगालिया 28 साल की है और राजस्थान के नागौर जिले के नीम्या का बास की निवासी है। पुलिस के मुताबिक मोना ने राजस्थान पुलिस की एसआई की परीक्षा दी, लेकिन वो चुनी नहीं गई। इसके बाद मोना ने शातिराना अंदाज अपनाया। उसने सोशल मीडिया पर अपने चयन की फर्जी खबर फैलाई। इसके बाद खुद को एसआई बताकर राजस्थान पुलिस अकादमी यानी आरपीए में दाखिल होकर ट्रेनिंग भी ली। आरपीए में रहते वक्त मोना बुगालिया ने वहां आईपीएस, आरपीएस और इंस्पेक्टरों के साथ फोटो भी खिंचवाई। फिर वाट्सएप कॉल कर सीकर के तमाम लोगों को मोना धमकियां भी देने लगी। धमकियां देने की इसी आदत के कारण आखिरकार मोना का पर्दाफाश हो गया और उसके खिलाफ जांच बैठ गई। जिसके बाद मोना फरारी काटती रही।
पुलिस के मुताबिक मोना बुगालिया सब इंस्पेक्टरों के एक वाट्सएप ग्रुप में थी। उसने इसी ग्रुप में एक एसआई को धमकी दी। जिस पर एसआई ने आरपीए के अफसरों से शिकायत की। जब जांच हुई, तो पता चला कि मोना बुगालिया का नाम किसी भी बैच में नहीं है। जयपुर के शास्त्री नगर थाने में मोना के खिलाफ केस दर्ज हुआ। जयपुर में उसके घर पुलिस पहुंची, तो मोना बुगालिया फरार थी। वहां से पुलिस को एसआई की वर्दी, आईडी कार्ड वगैरा मिले। मोना बुगालिया ने खुद की पहचान उजागर होने से बचने के लिए कई हथकंडे अपनाए थे। वो आरपीए में मेन गेट से भीतर नहीं जाती थी। वो अफसरों वाले गेट से प्रवेश करती। इसके अलावा वो खुद को बड़े अफसरों का करीबी भी दिखाती। फरार होने के बाद वो सीकर गई और कोचिंग की छात्रा के तौर पर रहने लगी। अब जयपुर पुलिस ये पता कर रही है कि क्या आरपीए में दाखिल होकर ट्रेनिंग लेने में मोना बुगालिया की किसी ने मदद की?