News Room Post

Who is Namita Agrawal: कौन हैं 100 से ज्यादा भजन गाने वाली उड़ीसा सिंगर नमिता अग्रवाल, जिनका भजन सुन पीएम मोदी हुए प्रसन्न

नई दिल्ली। देश में हर कोई इस वक्त राम मंदिर के निर्माण समारोह का इंतजार कर रहा है। देश के हर कोने में इस वक्त राम-नाम की गूंज सुनाई पढ़ रही है। 22 जनवरी को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम लला को अपने हाथों से विराजमान करने वाले हैं लेकिन इसी के साथ पीएम मोदी ने रोज की तरह एक राम भजन ट्वीट किया है और भजन को शानदार बताया है। पीएम ने इस बार उड़ीसा सिंगर नमिता अग्रवाल का भजन ट्वीट किया है, जो काफी बेहतरीन है। तो चलिए जानते हैं कि नमिता अग्रवाल कौन हैं।


काफी फेमस है नमिता अग्रवाल

पीएम मोदी ने रोज की तरह एक राम भजन ट्वीट किया है जो उड़ीसा सिंगर नमिता अग्रवाल का है। नमिता अग्रवाल एक जानी-मानी सिंगर हैं और खुद का यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं। उनके चैनल 2.86 सब्सक्राइब्स है, जो रोजाना उनके भजनों को सुनते हैं और उनके वीडियो को मिलियन व्यूज तक पहुंचाते हैं। नमिता ने अपने करियर की शुरुआत साल 1990 में की थी, जिसके बाद से उन्होंने आज तक पीछे मुड़कर नहीं देखा। सिंगर भजनों, पुराणों, मंत्रों गाती हैं और उनके गाने उड़ीसा के मंदिरों में भी बजते हैं।

100 से ज्यादा गा चुकी हैं भजन

नमिता अग्रवाल पहली ऐसी सिगंर हैं अतीबादी जगन्नाथ दास द्वारा लिखित “संपूर्ण उड़िया भागवत” के सभी 367 अध्याय गाए हैं। उन्होंने अपने करियर में 100 से ज्यादा भजन गाए हैं। उनका गाना जनाना उनके लिए  मील का पत्थर साबित हुआ था ,जिसे दशकों से सुना जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने “लक्ष्मी पुराण” और “श्रीजगन्नाथ सहस्रनाम” को भी गाया है। बता दें कि पीएम मोदी ने सिंगर की तारीफ करते हुए लिखा- ” भारत के कण-कण में प्रभु श्री राम के प्रति भक्ति है। हर भाषा में आपको उनके लिए समर्पित कई भजन मिलेंगे। यहां उड़िया में ऐसा ही एक प्रयास है…”

Exit mobile version