News Room Post

Who Is Subodh Kumar Singh In Hindi: कौन हैं NEET और NET परीक्षाओं में धांधली के बाद सवालों के घेरे में आए NTA के डीजी IAS सुबोध कुमार सिंह?

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इस समय विवादों में घिरी हुई है, पहले नीट यूजी पेपर लीक और अब यूजीसी नेट परीक्षा रद्द होने के कारण। दोनों परीक्षाएं एनटीए द्वारा आयोजित की जाती हैं। इन मुद्दों के मद्देनजर केंद्रीय सचिव ने एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह को तलब किया है।

कौन हैं सुबोध कुमार सिंह ?

सुबोध कुमार सिंह को जून 2023 में एनटीए का महानिदेशक (डीजी) नियुक्त किया गया था और तब से वे इस पद पर हैं। इस पद पर आने से पहले वे खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे। 1997 छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी सिंह उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैं और उनके परिवार में उनके पिता एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक थे।

एजुकेशनल बैकग्राउंड?

सिंह ने प्रतिष्ठित आईआईटी रुड़की से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) की डिग्री हासिल की है। इसके बाद उन्होंने इसी क्षेत्र में मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग (एमई) की डिग्री हासिल की। ​​इसके अलावा, उन्होंने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) से एमबीए की डिग्री हासिल की।

अपनी आईएएस ट्रेनिंग पूरी करने के बाद, सिंह की पहली पोस्टिंग 2018 में मंडला जिले में सहायक कलेक्टर के रूप में हुई। इसके बाद उन्हें कोरिया में एसडीओ के रूप में नियुक्त किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद, वे बस्तर में जिला पंचायत के पहले सीईओ बने। 2002 में, सिंह को रायगढ़ का जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) नियुक्त किया गया और बाद में उन्होंने रायपुर और बिलासपुर के कलेक्टर के रूप में कार्य किया। उन्होंने अपने पूरे करियर में कई अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी कार्य किया है।

यूजीसी नेट परीक्षा रद्द होने का कारण

एनटीए द्वारा 18 जून को यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित की गई थी। हालांकि, पेपर में संदिग्ध अनियमितताओं के कारण, शिक्षा मंत्रालय ने 19 जून को परीक्षा रद्द कर दी और जांच सीबीआई को सौंप दी।

Exit mobile version