News Room Post

Who Is Shakti Dubey In Hindi? : कौन हैं शक्ति दुबे? यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में किया है टॉप, जानिए दूसरे और तीसरे नंबर पर किसने मारी बाजी

Who Is Shakti Dubey In Hindi? : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट आज जारी कर दिया गया। संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अभ्यर्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आयोग ने कुल 1009 अभ्यर्थी की सिफारिश की है जिसमें जनरल कैटेगरी के 335, ईडब्ल्यूएस के 109, ओबीसी के 318, एससी के 160 और एससी श्रेणी के कुल 87 अभ्यर्थी हैं।

नई दिल्ली। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट आज जारी कर दिया गया। संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अभ्यर्थी अपना  रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस बार महिला अभ्यर्थियों ने अपना लोहा मनवाया है। शक्ति दुबे ने एग्जाम में टॉप किया है। वहीं हर्षिता गोयल ने ऑल इंडिया रैंक 2 पर कब्जा जमाया है। डोंगरे अर्चित पराग ने तीसरी जबकि शाह मार्गी चिराग ने अखिल भारतीय लेवल पर चौथी रैंक हासिल की है। अभ्यर्थी आकाश गर्ग ने पांचवीं पोजिशन अर्जित की। आइए आपको शक्ति दुबे समेत तीन टॉपर्स के बारे में जानकारी देते हैं।

हर्षिता गोयल फाइल फोटो

शक्ति दुबे प्रयागराज की रहने वाली हैं। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद शक्ति ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से बायोकेमेस्ट्री में मास्टर्स किया है। उन्होंने साल 2018 में सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी शुरू की थी। इतने सालों में अब जाकर उनको सफलता मिली और उन्होंने सर्वोच्च रैंक हासिल की। उन्होंने पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन को अपना ऑप्शनल सब्जेक्ट चुना था। दूसरे स्थान पर आईं हर्षिता गोयल का जन्म हरियाणा में लेकिन परवरिश गुजरात के वडोदरा में हुई है। वह पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। उन्होंने बड़ौदा यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। सिविल सेवा परीक्षा में उन्होंने पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन्स को वैकल्पिक विषय चुनकर दूसरा स्थान प्राप्त किया।

डोंगरे अर्चित पराग फाइल फोटो

इसी तरह यूपीएससी के तीसरे टॉपर डोंगरे अर्चित पराग मूल रूप से पुणे के रहने वाले हैं। उनकी स्कूल शिक्षा पुणे और मुंबई से हुई है। वीआईटी वेल्लोर से बीटेक की डिग्री ले चुके अर्चित एक साल तक आईटी फर्म में नौकरी की और उसके बाद सिविल सेवा की तैयारी में जुट गए। उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में दर्शन शास्त्र को चुना। बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग ने कुल 1009 अभ्यर्थी की सिफारिश की है, जिसमें जनरल कैटेगरी के 335, ईडब्ल्यूएस के 109, ओबीसी के 318, एससी के 160 और एससी श्रेणी के कुल 87 अभ्यर्थी हैं।

 

 

Exit mobile version