News Room Post

PM Modi Bangladesh Visit: बांग्लादेश में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ दिख रही यह महिला कौन है?, जिसकी हो रही है चर्चा

Bangladesh PM MODI with Nusrat Faria

नई दिल्ली। अपने दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश पहुंचे हैं। नरेंद्र मोदी यहां बंग्लादेश की 50वीं स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किए गए हैं। इसी क्रम में कोरोना के प्रसार की शुरुआत के बाद से ये उनका पहला दौरा अपने पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश का है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खादी का ‘मुजीब जैकेट’ पहना हुआ है।

यहां ढाका पहुंचे पीएम मोदी की अगुवानी करने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना पहुंची। पीएम मोदी को यहां गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बांग्लादेश पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री अपने शेड्यूल के मुताबिक सबसे पहले ढाका में सावर में शहीद स्मारक पहुंचे। वहां उन्होंने एक पौधारोपण किया। वहीं शहीद स्मारक में पीएम मोदी ने विजिटर्स बुक में संदेश लिखकर अपने हस्ताक्षर किए।

वहीं बंग्लादेश की 50वीं स्थापना दिवस के कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी ने वहां के यंग अचीवर्स से मुलाकात की। बांग्लादेश के जिन यंग अचीवर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, उनमें क्रिकेटर शाकिब अल हसन हिंदुस्तान में भी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उनके अलावा, बांग्लादेश की अभिनेत्री नुसरत फारिया पश्चिम बंगाल के लिए अजनबी नहीं हैं। पीएम मोदी से बांग्लादेश के यंग अचीवर्स की मुलाकात की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।


नुसरत फारिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है।

साड़ी में नुसरत फारिया बला की खूबसूरत दिख रही हैं। उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात के पहले की भी एक तस्वीर इंस्टा पर डाली है।


नुसरत फारिया मॉडल और बांग्लादेशी फिल्मों की ऐक्ट्रेस हैं। वह टीवी प्रेजेंटर और रेडियो जॉकी के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। 1995 में जन्मीं फारिया कई बांग्ला फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुकी हैं।


बांग्ला फिल्में सरहद के दोनों ओर पॉप्युलर हैं। बांग्ला फिल्म चाहे बांग्लादेश की हो या हिंदुस्तान के पश्चिम बंगाल की, दोनों ओर चाव से देखी जाती हैं। यही वजह है कि बांग्लादेशी कलाकारों की पश्चिम बंगाल में भी फैन फॉलोविंग है। नुसरत फारिया तो भारत और बांग्लादेश की तरफ से संयुक्त रूप से बनाई गई फिल्मों ‘आशिकी’ और ‘हीरो 420’ में नजर आ चुकी हैं। दोनों ही फिल्में तेलुगु फिल्मों की रीमेक हैं।


वहीं बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन तो क्रिकेट की लोकप्रियता वाले सभी देशों में जाने-पहचाने नाम हैं। पीएम मोदी से मुलाकात को उन्होंने खुद के लिए सम्मान की बात बताया है।

Exit mobile version