News Room Post

Jammu Kashmir: शोपियां में 45+ उम्र की पूरी आबादी को लग गई वैक्सीन, जानिए कैसे सफल हुआ वैक्सीनेशन का यह मॉडल?

Corona Vaccine

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच देशभर में हो रहे वैक्सीनेशन को लेकर दक्षिण कश्मीर स्थित शोपियां से अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि, कश्मीर के इस जिले में 45 साल से अधिक उम्र वाली पूरी आबादी को वैक्सीन का पहला टीका लगाया जा चुका है। इस तरह का टीकाकरण करने वाला देश का दूसरा राज्य बन गया है। इससे पहले इस तरह की उपलब्धि जम्मू जिले में हासिल हुई थी। बता दें कि कोरोना काल में इस तरह का कार्य काफी सराहनीय है। बता दें कि 100 फीसदी वैक्सीनेशन में शोपियां प्रशासन ने धर्म प्रचारकों की भी मदद ली है। उन्होंने धर्म प्रचारकों की मदद से लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर जो डर था, उसे दूर किया और बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के साथ वोटर डेटा को इस्तेमाल करके 45 से अधिक उम्र वाली 100 फीसदी आबादी को वैक्सिनेट कराया। बता दें कि दक्षिण कश्मीर स्थित शोपियां जिले में 45 साल से अधिक उम्र वाली पूरी आबादी को वैक्सीन का पहला टीका लगाया जा चुका है।

वहीं इसको लेकर जैनपोरा के एसडीएम मुश्ताक अहमद लोन ने जानकारी दी कि, ‘स्वास्थ्य विभाग के साथ पूरे जिला प्रशासन ने मिलकर सराहनीय काम किया। औकाफ कमिटी (मस्जिद प्रशासक) को टीके के लिए मोटिवेट करने की जिम्मेदारी दी गई। जिसमें BLO, आंगनबाड़ी वर्कर को जिम्मा दिया गया कि वो घर-घर जाकर 45 से अधिक सदस्य और उनमें से जिन्हें अभी तक वैक्सीन नहीं मिली है उनकी जानकारी एकत्रित करने को कहा गया।

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर का गांदरबल कश्मीर संभाग का इस तरह का कार्य करने वाला दूसरा ऐसा जिला बन गया है, जहां 45 से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों को कोविड-19 का कम से कम एक टीका लग चुका है। इससे पहले कश्मीर संभाग का शोपियां ऐसा पहला जिला बना था, जहां 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों का 100 प्रतिशत टीकाकरण हुआ था। यह खुलासा गांदरबल की उपायुक्त (डीसी) कृतिका ज्योत्सना ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान किया। ज्योत्सना ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के साथ टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करना एक बड़ी उपलब्धि है।

इसके लिए प्रशासन ने स्वास्थ्य सेवा और अग्रिम पंक्ति के वर्कर्स को लोगों को जागरूक करने और परामर्श देने के लिए घर-घर जाकर टीकाकरण की आवश्यकता के बारे में बताने को लेकर निर्देश दिए थे। उन्होंने टीकाकरण लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए किए गए प्रबंधों का विवरण देते हुए कहा कि जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के 68,440 से अधिक व्यक्तियों को पहली खुराक दी गई है। यह कहते हुए कि ये सभी स्थल अभी भी सक्रिय हैं, ज्योत्सना ने बताया कि लक्ष्य प्राप्त करने के लिए 94 टीकाकरण स्थल स्थापित किए गए थे। डीसी ने सरपंचों, पंचों, तहसीलदारों और बीडीओ की भी अपने-अपने क्षेत्रों में शत-प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य हासिल करने के लिए सराहनीय कार्य करने को लेकर सराहना की।

Exit mobile version