News Room Post

MeToo Case: कैप्टन अमरिंदर ने क्यों कहा, ‘चन्नी की मदद करके मैंने बड़ी गलती कर दी’ जानिये क्या है पूरा मामला…

नई दिल्ली। पंजाब में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद से ही सियासी रस्साकसी का खेल जारी है, लेकिन इस बीच पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के ऊपर बड़ा हमला किया है। कैप्टन अमिरंदर के मीडिया सलाहकार रवीन ठकराल ने उनकी ओर से ट्वीट करके बताया कि, ‘जब चन्नी पर मीटू के तहत आरोप लगाए गए थे तब उन्होंने मेरे पैरों पर गिरकर मुझसे मदद मांगी थी और मैंने मदद भी की थी। उस वक्त चन्नी ने पूरी ज़िंदगी भरोसेमंद बने रहने का वादा किया था लेकिन उन्होंने अपना रंग बदल लिया, मुझे उस वक्त चन्नी की मदद नहीं करनी चाहिए थी, इस बात का मुझे बेहद अफसोस है।’

अब आपको बताते हैं कि कैप्टन अमरिंदर कौन से मामले की बात कर रहे थे ?
दरअसल, ये मामला 2018 का है, उस वक्त चरणजीत सिंह चन्नी पर एक महिला IAS अधिकारी को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगा था। महिला IAS ने उनके खिलाफ आधी रात को आपत्तिजनक मैसेज भेजने के लिए शिकायत की थी। इसके बाद पंजाब के तत्कालीन सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि मामला सुलझा लिया गया है। अब पंजाब लोक कांग्रेस के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का ये बयान चुनावों से पहले चन्नी को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है।

Exit mobile version