News Room Post

Arvind Kejriwal : कहीं ऐसा न हो कि अगली बार BJP हमारे भ्रष्टाचार के खिलाफ चुनाव लड़े, केजरीवाल ने AAP पार्षदों को क्यों दी ये नसीहत?

Kejriwal

नई दिल्ली। 15 साल बाद दिल्ली MCD में भारतीय जनता पार्टी की बादशाहत खत्म करने के बाद अब आम आदमी पार्टी दिल्ली को चमकाने के दावे कर रही है। एमसीडी चुनाव में मिली भारी जनसमर्थन के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने नवनिर्वाचित पार्षदों को संबोधित करते हुए उन्हें कई तरह की नसीहतें दी। इस दौरान केजरीवाल ने अपने पार्षदों से अगले 5 साल जनता की सेवा करने की बात कही। आम आदमी पार्टी ने इस बार एमसीडी चुनाव में 134 सीटें जीतकर नगर निगम में भाजपा के 15 साल से चले आ रहे शासन को समाप्त कर दिया।

आपको बता दें कि इस बार एमसीडी में आप का झाड़ू ऐसा चला कि सबकुछ सफाया हो गया। एमसीडी के 250 वार्ड में हुए चुनाव में भाजपा ने 104 सीटें हासिल की हैं, जबकि कांग्रेस के हिस्से में सिर्फ नौ सीट आई हैं। केजरीवाल ने कहा कि मेरी नजर में एमसीडी का यह चुनाव बहुत मुश्किल चुनाव था। इस चुनाव में भाजपा ने खूब षडयंत्र रचे और अमित शाह, जेपी नड्डा, 7 मुख्यमंत्री और 17 मंत्री समेत पूरी मशीनरी यहां लगा दी थी। भाजपना ने मीडिया के माध्यम से भी हमारे खिलाफ 24-24 घंटे दुष्प्रचार किया, लेकिन उनकी चाल यहां कामयाब नहीं हुई। हमने ईमानदारी से काम किया तो सारे षड्यंत्र के बाद भी कोई हमे बेईमान नहीं मानता। दिल्ली की जनता और आम आदमी पार्टी ने ‘आप’ पर भरोसा जताया है, इसलिए अब ये आपकी जिम्मेदारी है कि आपका काम पूरे देश में फैलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया, फर्जी वीडियो निकाले, तिहाड़ जेल में बंद महाठग से लैटर लिखवाए, सीबीआई और ईडी से रेड करवाई। ये हर हाल में हमें अपनी तरह चोर साबित करना चाहते थे। इनके दुष्प्रचार के बावजूद जनता ने ‘आप’ को चुना है।’

इसके साथ ही अपने पार्षदों से अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के दुष्प्रचार के बावजूद जनता ने हमारी पार्टी (AAP) को वोट दिया केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के नेताओं ने हमें बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। भाजपा वाले यह नहीं कह रहे थे कि हम ईमानदार हैं और आम आदमी पार्टी वाले चोर हैं। वो यह कह रहे थे कि हम तो चोर हैं ही, ये आम आदमी पार्टी वाले भी हमारी तरह ही चोर हैं। वो जनता को बेवकूफ नहीं बना सके और उनके सारे दुष्प्रचार के बावजूद जनता ने आम आदमी पार्टी को वोट दिया। केजरीवाल ने अपने पार्षदों को चेताते हुए कहा कि अगर आपने पैसे लेने चालू कर दिए तो आपकी इज्जत तो जाएगी ही, साथ ही आप पूरी तरह बर्बाद हो जाओगे। सीबीआई-ईडी वाले भी आएंगे और जेल भी जाना पड़ेगा। और अगर आप ईमानदारी से काम नहीं करते हैं तो पार्टी भी आपके लिए कुछ नहीं कर पाएगी।

ईमानदारी से काम किया तो मिलेगी इज्जत

 

इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने अपने नवनिर्वाचित पार्षदों को ईमानदारी का पाठ पढ़ाते हुए कहा, ‘अगर आपने ईमानदारी से काम किया तो जनता भरपूर प्यार और इज्जत मिलेगी। बेशक काम कम करना, लेकिन पैसे मत लेना कहीं ऐसा ना हो इस बार हमने भाजपा के भ्रष्टाचार के खिलाफ चुनाव लड़ा था, अगली बार भाजपा हमारे भ्रष्टाचार के खिलाफ चुनाव लड़े। इसलिए मैं आपसे कहना चाहता हूं कि बेशक दो-चार काम कम करना, लेकिन कभी किसी से पैसे मत लेना। सभी विधायक और पार्षद मिलकर काम करेंगे तो खूब काम होगा और आपका नाम होगा और फिर दोबारा टिकट दिये जाने के लिए आगे का रास्ता साफ होगा।

Exit mobile version