News Room Post

Rahul Gandhi: ‘आप मेरा गला काट दीजिए..’: भारत जोड़ो यात्रा में किस पर भड़के राहुल गांधी, क्यों दिया ऐसा बयान

rahul gandhi

नई दिल्ली। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के हमले के केंद्र में प्रमुख रूप से बीजेपी-आरएसएस रहे। दिल्ली से लेकर कर्नाटक तक उन्होंने आरएसएस और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। कभी आरएसएस की विभाजनकारी ताकतों पर कड़ा प्रहार किया तो कभी बीजेपी को हिंदुत्व को लेकर आड़े हाथों लिया। कांग्रेस नेता ने कहा कि हिंदुत्व हमें प्रेम का पाठ पढ़ाती है, जबकि बीजेपी का हिंदुत्व इंसान को इंसान से नफरत करना सीखा रही है। मैं इसका प्रतिकार करता हूं। वहीं, आज राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पंजाब के होशियारपुर पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्तलिफ मुद्दों पर अपनी राय जाहिर की थी। पत्रकारों ने उनसे कई मुद्दों पर सवाल किए और राहुल  ने भी उन सभी सवालों के जवाब बेबाकी से दिए। इस बीच उनसे जब बीजेपी नेता वरूण गांधी के संदर्भ में सवाल पूछा। तो इसके जवाब में जो कुछ भी उन्होंने कहा है, उसे लेकर वर्तमान में चर्चा जोरों पर है। आइए, पहले आपको बताते हैं कि राहुल से वरूण के संदर्भ में क्या सवाल पूछा गया था।

दरअसल, राहुल गांधी से वरूण गांधी के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर सवाल किया गया था, जिस पर उन्होंने मैं उनसे मिल सकता हूं। मुझे उनसे कोई शिकवा शिकायत नहीं है, लेकिन मेरी और उनकी विचाराधारा में अंतर है और मैं आपको एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि यह पूरी लड़ाई ही विचारधाराओं की है। हालांकि, मुझे उनसे कोई शिकायत नहीं है। हम मिल सकते हैं। मुझे उनसे प्यार है। लेकिन मैं आरएसएस ऑफिस नहीं जा सकता हूं। आपको मेरा गला काटना पड़ेगा। क्योंकि मेरी और  उनकी  विचाराधारा में अंतर है। बता दें कि राहुल ने आरएसएस का जिक्र वरूण गांधी के संदर्भ में ही किया था, जो कि अभी खासा सुर्खियों में है। बता दें कि इससे पहले भी आरएसएस को लेकर राहुल गांधी हमलावर रहे हैं। लेकिन यह उनका अब तक का सर्वाधिक तीखा बयान माना जा रहा है, जिसे लेकर आगामी दिनों में राजनीतिक गलियारों में प्रतिक्रियाओं की बारिश हो रही है।

क्यों पूछा गया वरूण गांधी पर सवाल?

दरअसल, बीजेपी नेता  वरूण गांधी राहुल गांधी के चचेरे भाई हैं। राजनीतिक मोर्चे पर दोनों एक-दूसरे के विरोधी रहे हों, लेकिन कुनबा दोनों का एक ही है। इस बीच पिछले कुछ दिनों वरूण गांधी बीजेपी की घेराबंदी में जुटे हैं। कभी जनसभाओं के जरिए तो कभी पत्र-पत्रिकाओं के जरिए बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। केंद्र सरकार की नीतियों की खुली आलोचना कर रहे हैं,जिसे देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि वे आगामी दिनों में कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। बता दं कि पिछले कुछ दिनों से यह कयास कुछ ज्यादा तेज हो चुके हैं।  जिस पर आज राहुल गाँधी ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है कि यह विचारों की लड़ाई है।

मैं कभी नेहरू सरकार के खिलाफ नहीं बोला

बता दें कि बीते दिनों वरूण गांधी ने यह कहकर  सियासी गलियारों में भूचाल ला दिया था कि मैंने कभी-भी नेहरू परिवार के खिलाफ नहीं बोला है। ऐसे में सवाल उठने लगे थे कि क्या उनका कांग्रेस को मौन समर्थन प्राप्त है। इतना ही नहीं, कई मौकों पर वरूण की मां मेनका गांधी ने भी बीजेपी की नीतियों की आलोनचा कर की है। ऐसे में पूरे मसले को लेकर कई आईनों से देखे जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है।

Exit mobile version