News Room Post

Rahul Gandhi New Look: राहुल गांधी ने क्यों पहनी कुली की ड्रेस, जानिए कांग्रेस नेता ने नया रूप क्यों धरा

Rahul Gandhi kuli

नई दिल्ली। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi New Look) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कुली की ड्रेस पहने हुए नजर आ रहे हैं।

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi Look) आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। यहां उन्होंने न सिर्फ लोगों का सामान उठाने वाले कुलियों से मुलाकात की साथ ही उनके साथ बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियोज में देखा जा सकता है कि कुछ लोग राहुल गांधी (rahul gandhi kuli) को कुली की शर्ट और कुल्ली के हाथों में बांधा जाने वाला बिल्ला पहना रहे हैं।

सामने आए एक वीडियो में राहुल गांधी सिर पर समान उठाए हुए भी नजर आ रहे हैं। अब राहुल गांधी के यही वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इस वीडियोज में वहां मौजूद कुली और ऑटो ड्राइवर खुश नजर आ रहे हैं।

लग रहे ये आरोप

सोशल मीडिया पर एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी लगातार राहुल गांधी के इन सामने आए वीडियोज को शेयर कर उन्हें जनता की आवाज बता रही है तो वहीं, दूसरी तरफ उनपर निशाना भी साझा जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें देखकर ये कह रहे हैं कि खुद वो पीएम मोदी पर कैमरा जीवी होने का आरोप लगाते हैं लेकिन अब वो खुद कैमरों के आगे पब्लिसिटी स्टंट कर रहे हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी का ऐसा अनोखा अंदाज देखने को मिला हो। इससे पहले भी वो दिल्ली में बाइक मैकेनिक के यहां जाकर मोटर साइकिल ठीक कर चुके हैं। बेंगलुरु में उन्होंने फूड डिलीवरी करने वालों के साथ नाश्ता किया था। किसानों के साथ धान भी राहुल गांधी ने रोपी थी।

Exit mobile version