News Room Post

Tennis Player Radhika Yadav Murder Case : टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की आखिर उसके पिता ने क्यों कर दी हत्या? पुलिस पूछताछ में अब तक सामने आई क्या वजह?

Tennis Player Radhika Yadav Murder Case : गुरुग्राम पुलिस इस मामले में अभी छानबीन कर रही है। राधिका के पिता दीपक यादव ने गुरुवार को अपनी बेटी को तीन गोलियां मार दी थीं जिससे उसकी मौत हो गई। राधिका के चाचा की शिकायत पर ही मृतका के पिता दीपक यादव के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार दीपक यादव ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

नई दिल्ली। स्टेट लेवल की होनहार टेनिस खिलाड़ी राधिका गुप्ता की हत्या मामले में गुरुग्राम पुलिस अब भी छानबीन कर रही है। राधिका के पिता दीपक यादव ने गुरुवार को अपनी बेटी को तीन गोलियां मार थीं। अभी तक की पुलिस पूछताछ में जो बात सामने आई है उसके मुताबिक राधिका के पिता दीपक यादव का कहना है वो अपनी बेटी के टेनिस एकेडमी खोले जाने के फैसले से नाराज था और इसी बात के चलते उसने उसकी हत्या कर दी। राधिका के चाचा की शिकायत पर ही मृतका के पिता दीपक यादव के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार दीपक यादव ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>VIDEO | Former tennis player Radhika Yadav was allegedly shot dead by her father Thursday at the family&#39;s double-storey home in the upscale Sushant Lok area, police said. Deepak Yadav, 49, confessed to killing his daughter and was arrested, police said. Visuals of the house in… <a href=”https://t.co/yRHFC9baGP”>pic.twitter.com/yRHFC9baGP</a></p>&mdash; Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1943537993765261717?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 11, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

हत्यारोपी दीपक यादव का कहना है कि गांव के लोग और रिश्तेदार उसे ताने मारते थे। वो दीपक यादव से कहते थे कि बेटी की कमाई खा रहे हो, इसी के चलते उसने राधिका से कई बार टेनिस एकेडमी बंद करने को कहा लेकिन वो नहीं मानी। कल भी पिता और बेटी के बीच इसी बात को लेकर कहा सुनी हुई जिसके बाद तैश में आकर दीपक ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से राधिका को एक के बाद एक तीन गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी। हालांकि पुलिस को यह बात पूरी तरह हजम नहीं हो रही है।

वहीं एक और बात यह भी सामने आ रही है कि दीपक के अनुसार जब से राधिका ने टेनिस एकेडमी खोली थी उसके बाद वो बदल सी गई थी। सोशल मीडिया पर रील बनाने लगी थी, उस बात को लेकर भी दीपक अपनी बेटी से नाराज था। हालांकि हत्याकांड की असल सच्चाई क्या है इस बात का खुलासा पुलिस पूरी पड़ताल के बाद करेगी। राधिका ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (एआईटीए) की रजिस्टर्ड प्लेयर थी। एआईटीए गर्ल्स अंडर-18 कैटेगरी में राधिका को 75वीं रैंक मिली थी। वहीं टॉप-100 खिलाड़ियों में राधिका हरियाणा की 4 प्लेयर्स में से एक थी।

Exit mobile version