News Room Post

Kumar Vishwas: रोड रेज विवाद के बाद बड़ी कार्रवाई, कुमार विश्वास की सुरक्षा से हटाए गए जवान, जानिए पूरा माजरा

नई दिल्ली। कुमार विश्वास की सुरक्षा में लगे मौजूदा सुरक्षाकर्मियों को हटाकर उनकी जगह पर दूसरे सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है। यह कदम ऐसे वक्त में उठाया गया है, जब कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों पर डॉक्टरों के साथ मारपीट करने के आरोप लगे हैं। इतना ही नहीं, डॉक्टरों ने इस संदर्भ में बाकायदा पुलिस में तहरीर भी दर्ज कराकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उधर, इस पूरे मामले में दूसरा पहलू भी सामने आया है। दरअसल, सुरक्षाकर्मियों ने भी एक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि सीआरपीएफ और पुलिस ने उनके साथ मारपीट की, जिसे ध्यान में रखते हुए मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

अब ऐसे में आगामी दिनों में क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आप यह जान लीजिए कि कुमार विश्वास की सुरक्षा में लगे एक सुरक्षाकर्मी के साथ बीते बुधवार को रेडरोज की भी घटना सामने आई थी। रोड रोज की घटना तब घटी थी, जब वह गाजियाबाद से अलीगढ़ जा रहे थे। वहीं, सीआरपीएफ महानिदेशक एस एल थाओसेन ने पूरी घटना की समीक्षा की और जांच के आदेश दिए। जांच का सिलसिला जारी है।

उधऱ, रोड रोज की घटना को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच रिपोर्ट गृह मंत्रालय और कुमार विश्वास को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। गत दिनों इस संदर्भ में सुरक्षाकर्मियों के बयान भी दर्ज किए गए थे। वहीं, पूरी घटना के वीडियो को भी अवलोकित किया जा चुका है। इसके अलावा डॉक्टरों के भी बयान इस पूरे मामले दर्ज किए जा चुके हैं। आइए, अब आगे आपको पूरा माजरा विस्तार से बताते हैं।

दरअसल, कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उनके वाहन को किसी कार ने टक्कर मार दी है। इसके साथ ही काफिले में चल रहे सीआरपीएफ वाहन और पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया गया था, जिसके बाद इंदिरापुरम पुलिस से संपर्क साधा गया। बहरहाल, अब आगामी दिनों में क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। ये देखने वाली बात होगी।

Exit mobile version