News Room Post

Wikipedia ने दिखाया जम्मू-कश्मीर का गलत नक्शा, भारत सरकार ने दिया ये बड़ा आदेश

JAMMU

नई दिल्ली। विकिपीडिया (Wikipedia) ने जम्मू और कश्मीर का गलत नक्शा (Wrong Map of J&K) दिखाया है। जिसके बाद भारत सरकार (Government of India) ने विकिपीडिया को आदेश दिया है कि ये लिंक वो अपने प्लेटफॉर्म से हटा दें। ये आदेश भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 69 ए के तहत विकिपीडिया को ये आदेश जारी किया है।

सूत्रों की मानें तो एक ट्विटर यूजर ने भारत-भूटान संबंध पर विकिपीडिया पेज पर प्रकाश डाला था, इसमें जो नक्शा दिखाया गया था उसमें जम्मू और कश्मीर को गलत तरीके से दर्शाया गया था। इस पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संज्ञान लिया और 27 नवंबर को एक आदेश जारी किया। जिसमें विकिपीडिया को ये लिंक हटाने का निर्देश दिया था।

विकिपीडिया हो सकती है बैन

सरकार के आदेश के बाद भी अगर विकिपीडिया इस आदेश को नहीं मानता तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी हो सकती है। जिसमें वेबसाइट पर बैन भी शामिल है।

विकिपीडिया से पहले ट्विटर भी कर चुका है ये हरकत

हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब भारत सरकार ने किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देश का गलत नक्शा दिखाने पर फटकार लगाई हो। इससे पहले भारत सरकार ट्विटर पर सख्ती दिखा चुकी है, जब उसने मैप पर लद्दाख को चीन का हिस्सा बताया था। इसके बाद ट्विटर ने संसदीय पैनल के सामने लिखित तौर पर माफी मांगी थी।

दरअसल, हुआ यूं कि ट्विटर ने लेह को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हिस्से के रूप में दिखाया था, जिसके बाद सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव ने ट्विटर के सीईओ जैक डोरसे को इस पर आपत्ति जताते हुए एक पत्र लिखा था। इसके बाद साइट ने संसदीय पैनल के सामने लिखित तौर पर माफी मांगी थी।

भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने जानकारी दी है कि, ट्विटर के चीफ प्राइवेसी ऑफिसर ने एक एफिडेविट में बताया है कि हम अपनी गलती मानते हैं। मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि, ट्विटर ने माना है कि लद्दाख के एक हिस्से को गलत जियो-टैग करके चीन का हिस्सा दिखाया गया। उसे ठीक करने के लिए उन्हें 30 नवंबर 2020 तक का समय लगेगा। बता दें कि IT मंत्रालय ने अपने नोटिस में ट्विटर को 5 दिन का समय देते हुए निर्देश दिया था कि वह ‘यह बताए कि गलत मानचित्र दिखाकर भारत की क्षेत्रीय अखंडता का अपमान करने के लिए ट्विटर और उसके प्रतिनिधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्‍यों न शुरू की जाए।’

Exit mobile version