News Room Post

Who Will Be CM Of Delhi: दिल्ली का सीएम बनाने में भी चौंकाएगी बीजेपी?, इन राज्यों में पहले ऐसा ही कर चुकी है पार्टी

Who Will Be CM Of Delhi: आज शाम तक दिल्ली के सीएम के नाम का एलान होने जा रहा है। वहीं, दिल्ली के रामलीला मैदान में दिल्ली की बीजेपी सरकार के शपथग्रहण के लिए भी तेजी से तैयारी चल रही है। रामलीला मैदान में बड़ी तादाद में आम लोगों को बीजेपी शपथग्रहण देखने न्योता देगी। इनमें झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले भी होंगे। साथ ही यहां 3 मंच बनाए जा रहे हैं। एक मंच पर शपथ होगी। दूसरे पर बड़े नेता बैठेंगे और तीसरे मंच पर साधु-संतों को स्थान दिया जाएगा।

modi amit shah jp nadda

नई दिल्ली। आज दिल्ली में बीजेपी विधायक दल की बैठक है। बैठक में जिस नाम पर सहमति बनेगी, उसे दिल्ली का सीएम बनाया जाएगा। दिल्ली में सीएम पद के लिए कई नामों की चर्चा है। इनमें प्रवेश वर्मा, विजेंदर गुप्ता, सतीश उपाध्याय और आशीष सूद के साथ रेखा गुप्ता का भी नाम है, लेकिन साथ ही चर्चा इसकी भी है कि बीजेपी किसी और को ही दिल्ली का सीएम बनाकर चौंका सकती है। बीजेपी ने साल 2017 में ऐसे ही चौंकाने वाला फैसला लेकर योगी आदित्यनाथ को यूपी का सीएम बनाया ता। वहीं, मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव और राजस्थान में भजनलाल शर्मा को सीएम बनाकर भी बीजेपी नेतृत्व चौंका चुका है।

बहरहाल, आज शाम तक दिल्ली के सीएम के नाम का एलान होने जा रहा है। वहीं, दिल्ली के रामलीला मैदान में दिल्ली की बीजेपी सरकार के शपथग्रहण के लिए भी तेजी से तैयारी चल रही है। रामलीला मैदान में बड़ी तादाद में आम लोगों को बीजेपी शपथग्रहण देखने न्योता देगी। इनमें झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले भी होंगे। साथ ही यहां 3 मंच बनाए जा रहे हैं। एक मंच पर दिल्ली सरकार के नए मंत्री शपथ लेंगे। दूसरे मंच पर बीजेपी और एनडीए के नेता बैठेंगे। वहीं, एक मंच पर साधु-संतों को बिठाने के बारे में जानकारी मिली है। हालांकि, इस दौरान ये खबर भी आई है कि दिल्ली में बीजेपी सरकार के शपथग्रहण में बिहार के सीएम नीतीश कुमार नहीं रहेंगे। वो राज्य में यात्रा पर हैं।

बीजेपी सरकार के शपथग्रहण के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में तैयारी जोरों पर है।

जानकारी के मुताबिक बीजेपी सरकार के शपथग्रहण में निवर्तमान सीएम आतिशी और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को भी बीजेपी न्योता देने वाली है। बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 48 सीट हासिल की। वहीं, 10 साल से लगातार सरकार बना रही आम आदमी पार्टी को 22 सीट ही मिल सकी। बीजेपी ने यमुना की सफाई, दिल्ली में कूड़े के पहाड़ खत्म करने, गरीब परिवारों को 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने, गरीब महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए, बिजली और पानी मुफ्त रखने, सड़कों और गलियों को बेहतरीन बनाने का वादा किया है। यमुना में बड़ी मशीनें उतारकर सफाई शुरू भी करा दी गई है। दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर ने कहा है कि यमुना नदी को पूरी तरह साफ करने में 3 साल का वक्त लगेगा।

Exit mobile version