News Room Post

Amritpal Singh: ‘परिवार नहीं पंथ को चुनूंगा…सिख राज्य पर समझौता नहीं’, मां के बयान के बाद जेल में बंद अमृतपाल सिंह की तरफ से पोस्ट

नई दिल्ली। पंजाब की खडूर साहिब सीट से लोकसभा सांसद बने अमृतपाल सिंह के एक्स हैंडल से एक पोस्ट किया गया है। इस पोस्ट में अमृतपाल सिंह ने अपनी मां के बयान का विरोध किया है। अमृतपाल सिंह ने ये भी कहा है कि पंथ और परिवार में से एक को चुनना पड़े, तो वो परिवार को चुनेंगे।

अमृतपाल सिंह की तरफ से एक्स पर पोस्ट किया गया है कि खालसा राज्य का सपना देखना कोई गुनाह नहीं, गर्व की बात है। अमृतपाल सिंह की तरफ से पोस्ट में लिखा है कि जिस राह के लिए लाखों सिखों ने जान कुर्बान की, उससे पीछे हटने का हम सपना नहीं देख सकते। इसमें लिखा है कि बंदा सिंह बहादुर के साथ सिंह शहीद हो रहे थे। उस वक्त 14 साल के एक युवक की मां ने उसे बचाने के लिए कहा कि अगर ये सिख नहीं होता, तो उसे मार दिया जाता। इस पर युवक ने कहा कि अगर ये महिला कहती है कि मैं गुरु का सिख नहीं हूं, तो मैं कहता हूं कि वो मेरी मां नहीं है। अमृतपाल सिंह के एक्स हैंडल पर पोस्ट में कहा गया है कि परिवार को नसीहत देता हूं कि सिख राज्य पर समझौता करने के बारे में कभी न सोचें।

अमृतपाल सिंह की मां बलविंदर कौर।

बीते दिनों ही अमृतपाल सिंह को असम की डिब्रूगढ़ जेल से लाकर सांसद पद की शपथ दिलाई गई थी। इसके बाद अमृतपाल सिंह की मां बलविंदर कौर ने बयान दिया था कि उनके बेटे ने संविधान के दायरे में चुनाव लड़ा और अब संविधान के तहत सांसद पद की शपथ ली है। अमृतपाल सिंह की मां ने ये भी कहा था कि पंजाब के युवाओं के पक्ष में बोलने से वो खालिस्तान के समर्थक नहीं बनते। उन्होंने कहा था कि अमृतपाल सिंह खालिस्तान का समर्थक नहीं है। अब अमृतपाल सिंह की तरफ से एक्स पर पोस्ट कर उनकी मां के बयान की ही मुखालिफत करते हुए भविष्य में सचेत रहने को कहा गया है। साथ ही अमृतपाल सिंह की पोस्ट बताती है कि अपने तौर-तरीकों को वो जारी रखेंगे। अमृतपाल सिंह को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार कर असम की डिब्रूगढ़ जेल में रखा गया है।

Exit mobile version