News Room Post

Umar Ahmad : क्या माफिया अतीक के बेटे को भी हो जाएगी उम्रकैद ? इस मामले में सुनाई जा सकती है बड़ी सजा

नई दिल्ली। लखनऊ के एक जाने माने व्यापारी के अपहरण के मामले में 7 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया अतीक अहमद और उसके बेटे उमर के खिलाफ कोर्ट में जो मामला चल रहा था उसमें आरोप तय किए गए हैं। आरोप बड़े संगीन हैं, गिरफ्तारी और वसूली जैसे इन आरोपों की वजह से अतीक की मुश्किलें तो बढ़ी ही थीं, अब तो अतीक के बेटे के ऊपर भी गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है। कानून के जानकारों के मुताबिक जो आरोप उमर पर लगे हैं उनमें उसे उम्रकैद की सजा भी हो सकती है। हालांकि ऐसे ही आरोपों के चलते उमर अभी लखनऊ में जेल की सलाखों के पीछे कैद है। उमर पर आरोप है कि उसने चार साल पहले लखनऊ के मोहित जायसवाल नाम के व्यापारी को किडनैप किया था इसके बाद उसकी जमकर पिटाई भी की थी। इसी केस में वो अभी जेल की हवा खा रहा है।

इसी मामले में 7 अप्रैल को सीबीआई अदालत में आरोप तय किए गए हैं, हालांकि क्या सजा दी जाएगी इसको लेकर अभी फैसला होना बाक़ी है। सुनवाई के बाद ही सजा तय की जानी है। आपको बता दें, हाल ही में अतीक अहमद को जब अपहरण और हत्या के मामले में सुनवाई के लिए गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज अदालत लाया जा रहा था तब खूब मीडिया में कुख्यात माफिया चर्चाओं में रहा। फिर जब राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाक के अपहरण के मामले में कोर्ट ने 28 मार्च को जब फैसला सुनाते हुए सजा दी तो अतीक उम्रकैद की सजा सुनाई गई। इसके साथ ही उमेश की हत्या के आरोपों में अतीक अहमद का परिवार लिप्त था या नहीं इसको लेकर भी एक मामला चल रहा है।

गौरतलब है कि सीबीआई कोर्ट में माफिया अतीक अहमद की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कराई गई, इसके साथ ही उमर को भी व्यक्तिगत रूप से अदालत के सामने लाया गया। जब उमर कोर्ट में जा रहा था तो वहां मौजूद मीडिया से बात करते हुए उसने जिक्र किया कि कैसे बेवजह उसके परिवार की महिलाओ को इस मामले में घसीटा जा रहा है, जबकि उनका इससे कोई लेना देना तक नहीं है।

Exit mobile version