News Room Post

CM Eknath Shinde on Milind Deora Resignation: मिलिंद देवड़ा थामेंगे एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना का दामन?, CM शिंदे ने बताई अंदर की बात

नई दिल्ली। भारत न्याय यात्रा से पहले मिलिंद देवड़ा ने राहुल गांधी को झटका दे दिया है। उन्होंने कांग्रेस से त्यागपत्र दे दिया है। वहीं, उनका अगला कदम क्या होगा? इस बारे में अभी तक किसी के पास कोई पुष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन सियासी गलियारों में खबर है कि वो एकनाथ शिंदे की गुट वाली शिवसेना का दामन थाम सकते हैं। हालांकि, इस बात को लेकर चर्चा पिछले काफी दिनों से थी कि वो कांग्रेस को अलविदा कह शिवसेना की नौका पर सवार हो सकते हैं, लेकिन जब मीडियाकर्मियों द्वारा उनसे इस संदर्भ में सवाल किया गया था, तो उन्होंने इन चर्चाओं को महज अफवाह बताया था, लेकिन अब ये अफ़वाहें वास्तविकता का रूप धारण करतीं हुईं नजर आ रही हैं, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। मिलिंद के इस्तीफे को लेकर सियासी गलियारों में भूचाल मचा हुआ है। उनके इस कदम की अलग-अलग तरह से व्यख्या की जा रही हैं। आखिर इस पूरे मुद्दे पर किसका क्या का कहना है? आगे हम आपको इसके बारे में तफसील से बताएंगे, लेकिन आइए उससे पहले जरा ये जान लेते हैं कि एकनाथ शिंदे का मिलिंद के इस कदम पर क्या कुछ कहना है?

बता दें कि एकनाथ शिंदे से जब मिलिंद के इस्तीफे को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि मिलिंद शिवसेना में शामिल हो रहे हैं की नहीं? हालांकि, अगर वो शिवसेना में शामिल होते हैं, तो उनका स्वागत है। वहीं, मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे को लेकर चौतरफा सियासी बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने आ चुकी है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस में जो भी सच के लिए खड़ा होता है, तो उसे साजिशन बाहर का रास्ता दिखा जाता है।

इसके अलावा कांग्रेस नेता जयरम रमेश ने मिलिंद के इस्तीफे की टाइमिंग पर सवाल उठाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी के इशारों पर हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि अब मिलिंद ने पार्टी से जाने का मन बना ही लिया, तो इसमें कौन क्या कर सकता है। बता दें कि मिलिंद राहुल गांधी के काफी करीबी और विश्वासपात्र में में जाते थे। यही नहीं, वो राहुल की भारत न्याय यात्रा में भी शामिल होने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही उनका कांग्रेस से मोहभंग हो गया।

Exit mobile version