News Room Post

Mukul Roy: क्या फिर बड़ा ‘खेला’ करने वाले हैं ममता बनर्जी के करीबी मुकुल रॉय, दो परस्पर विरोधी खबरों से लग रहे कयास

mukul roy 2

नई दिल्ली। ममता बनर्जी के खास और टीएमसी के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय क्या फिर बड़ा ‘खेला’ करने वाले हैं? दरअसल उनके बारे में परस्पर विरोधी खबरें आ रही हैं। उनके बेटे शुभ्रांशु ने बीती रात दावा किया था कि मुकुल रॉय दिल्ली जाते वक्त लापता हो गए हैं। शुभ्रांशु ने मुकुल रॉय के लापता होने की जानकारी कोलकाता एयरपोर्ट पुलिस थाने में देने की बात भी कही थी। वहीं, दूसरी खबर ये है कि मुकुल रॉय सकुशल दिल्ली पहुंच गए हैं। कयास ये भी लग रहे हैं कि मुकुल रॉय बड़ा सियासी फैसला लेने वाले हैं। हालांकि, अब तक मुकुल रॉय की तरफ से इन चर्चाओं के बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।

मुकुल रॉय के बेटे का कहना है कि उनकी मां की मौत के बाद से ही पिताजी काफी बीमार हो गए थे। इसी साल फरवरी में मुकुल रॉय की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी। उनको हॉस्पिटल में भी दाखिल कराना पड़ा था। मुकुल रॉय को टीएमसी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाकर बाहर कर दिया था। फिर वो 2017 में बीजेपी में शामिल हो गए। मुकुल रॉय को बीजेपी ने साल 2021 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में उतारा था। चुनाव जीतने के कुछ वक्त बाद मुकुल रॉय ने एक बार फिर टीएमसी का दामन थाम लिया था। मुकुल रॉय का नाम नारदा स्टिंग मामले में भी आया था।

अब चर्चा हो रही है कि मुकुल रॉय एक बार फिर बड़ा सियासी दांव खेलने जा रहे हैं। सवाल ये है कि क्या वो एक बार फिर ममता बनर्जी से पल्ला झाड़कर बीजेपी के खेमे में शामिल होंगे? सियासत अनिश्चितता का मैदान है और इसमें नेताओं का एक से दूसरी पार्टी में आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में मुकुल भी अगर दोबारा बीजेपी में आ जाएं, तो अचरज की बात नहीं होगी।

Exit mobile version