News Room Post

Will Sameer Wankhede Will Join Shivsena? : समीर वानखेड़े क्या सच में शिवसेना की टिकट पर लड़ेंगे चुनाव, इस बारे में पार्टी का क्या है कहना?

Will Sameer Wankhede Will Join Shivsena? : शिवसेना सूत्रों का कहना है कि समीर वानखेड़े को लेकर जो भी खबर मीडिया में चल रही है वो अनुमानित और काल्पनिक हैं। 2021 में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन को एक क्रूज पार्टी में ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद समीर चर्चा में आए थे।

नई दिल्ली। चर्चित आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े के आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में धारावी या किसी अन्य सीट से शिवसेना के टिकट पर चुनाव लड़ने की खबरों का पार्टी की तरफ से खंडन किया गया है। शिवसेना सूत्रों का कहना है कि समीर वानखेड़े को लेकर जो भी खबर मीडिया में चल रही है वो अनुमानित और काल्पनिक हैं। शिवसेना पार्टी के सामने ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है। आपको बता दें कि समीर वानखेड़े को लेकर सुबह से मीडिया में खबरें चल रही हैं कि वो जल्द ही नौकरी से वीआरएस लेकर अब राजनीतिक पारी शुरू करने जा रहे हैं। खबरों में यह भी दावा किया जा रहा था कि समीर शिंदे गुट वाली शिवसेना में शामिल होकर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में धारावी या अन्य सीट से चुनाव भी लड़ सकते हैं।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>The news reports about Sameer Wankhede contesting the upcoming Maharashtra assembly election from Dharavi or any other seat, on a Shiv Sena ticket are pure conjecture and a work of fiction. There is no such proposal before the party: Shiv Sena sources</p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1846858994482115030?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 17, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

कौन हैं समीर वानखेड़े?

समीर वानखेड़े आईआरएस अधिकारी हैं और नारकोटि‍क्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो के जोनल अफसर के पद पर तैनात हैं। समीर ने ही अक्टूबर 2021 में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन को एक क्रूज पार्टी में ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस केस के बाद समीर रातों रात चर्चा में आ गए थे। बाद में इस मामले में समीर वानखेड़े पर भी भ्रष्टाचार से जुड़े आरोप लगे थे। इसके बाद उन पर विभागीय जांच भी बैठाई गई थी।

समीर वानखेड़े पर आरोप है क‍ि आर्यन खान को बचाने के ल‍िए उन्‍होंने 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस मामले में सीबीआई ने उनके ख‍िलाफ मामला दर्ज क‍िया है जो फ‍िलहाल कोर्ट में लंबित है। इससे पहले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद ड्रग्स से जुड़ा मामला सामने आने पर समीर वानखेड़े ने सुशांत की गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड अभिनेतत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था। वहीं नवंबर 2020 में, समीर वानखेड़े ने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति पर भी ड्रग केस में मामला दर्ज करते हुए हिरासत में लिया था।

Exit mobile version