News Room Post

Winter Session Of Parliament: आज से संसद का शीतकालीन सत्र, महंगाई, किसान और बेरोजगारी पर मोदी सरकार और विपक्ष में टकराव के आसार

आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। पुराने संसद भवन में संभवतः ये अंतिम सत्र होगा। आज से शुरू हो रहा संसद का सत्र 29 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान 17 दिन कामकाज होगा। मोदी सरकार इस संसद सत्र में 16 बिल पास कराने की तैयारी में है। वहीं, विपक्ष मोदी सरकार को बेरोजगार, किसानों के मुद्दे और महंगाई पर घेरने के लिए तैयार बैठा है।

parliament

नई दिल्ली। आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। पुराने संसद भवन में संभवतः ये अंतिम सत्र होगा। आज से शुरू हो रहा संसद का सत्र 29 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान 17 दिन कामकाज होगा। मोदी सरकार इस संसद सत्र में 16 बिल पास कराने की तैयारी में है। वहीं, विपक्ष मोदी सरकार को बेरोजगार, किसानों के मुद्दे और महंगाई पर घेरने के लिए तैयार बैठा है। लोकसभा और राज्यसभा में पहले दिन दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इनमें सपा के सुप्रीमो रहे मुलायम सिंह यादव भी शामिल हैं। मुलायम सिंह यादव यूपी की मैनपुरी सीट से सांसद थे। लंबी बीमारी के बाद बीते दिनों उनका निधन हो गया था। उनकी सीट पर उपचुनाव हुआ है। जिसमें उनकी बहू डिंपल यादव सपा की उम्मीदवार रही हैं। इस सीट का नतीजा कल यानी 8 दिसंबर को आएगा।

मोदी सरकार इस संसद सत्र में जिन 16 बिल को पास कराने की तैयारी में है, उनमें नेशनल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी कमीशन बिल, डेंटल कमीशन बिल, कैंटोनमेंट बिल, वन संरक्षण और जैव विविधता वाले बिल अहम माने जा रहे हैं। मोदी सरकार अपने कदमों से विपक्ष को चौंकाती रही है। ऐसे में अगर कुछ और बिल भी लाकर पास कराने की कोशिश की जाए, तो कोई अचरज नहीं होना चाहिए। मोदी सरकार इसके अलावा तमाम विधायी कामकाज और अनुदान के बिल भी पास कराएगी।

वहीं, कांग्रेस समेत विपक्ष इस बार भी हंगामा कर सकता है। किसानों के मुद्दे, बेरोजगारी और महंगाई को विपक्ष ने लंबे समय से मुद्दा बना रखा है। राहुल गांधी इन मुद्दों को उठाकर भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं। उम्मीद कम ही है कि वो अपनी यात्रा को छोड़कर संसद के सत्र में हिस्सा लेंगे। कांग्रेस को मल्लिकार्जुन खड़गे के तौर पर नया अध्यक्ष मिला है। वो अभी राज्यसभा में नेता विपक्ष बने रहेंगे। ऐसे में खड़गे भी विपक्ष की तरफ से आरोपों को धार देने का काम करेंगे।

Exit mobile version