News Room Post

UP: CM योगी ने राहुल गांधी को बताया एक्सीडेंटल हिंदू, कहा-आपदा आती है तो इटली भाग…

Congress Leader Rahul Gandhi

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनाव का समय करीब आ रहा है। वहीं अब नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है। सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर वार पलटवार कर रहे है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बिना नाम लिए  कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार प्रहार किया है। सीएम योगी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि देश में जब भी कोई आपदा आती है तो वह इटली भाग जाते है।  योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ये बयान लखनऊ में आयोजित भाजपा के बुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिया। वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

वीडियो में सीएम योगी-राहुल पर वार करते हुए कहते है कि, देश में कोई आपदा आती है तो वह इटली भाग जाते है उनको देश से कोई मतलब नहीं। उत्तर प्रदेश ने उनके पूरे खानदान को प्रधानमंत्री पद तक पहुंचाया। लेकिन उत्तर प्रदेश के बाहर जाएंगे तो कहेंगे यूपी के लोग बहुत खराब है। और यहीं स्थिति जब देश के बाहर जाते है तो हिंदुस्तान के बारे में वहीं टिप्पणियां करते है। आगे सीएम योगी कहते है कि देवताओं पर टिप्पणी करना, राम-कृष्ण को नकारना उनकी प्रवृत्ति का हिस्सा है, जो एक्सीडेंटल हिन्दू होगा तो यही होगा। एक्सीडेंट जनता बार-बार नहीं दोहराने देंगी।

इस दौरान सीएम योगी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी जोरदार हमवा बोला। सीएम योगी ने कहा, ”निर्दोष लोगों की संपत्ति एवं सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा करने वालों का एक ही उपचार है -बुलडोजर।” सीएम योगी ने कहा कि, ”पिछली सरकार में हर तीसरे-चौथे दिन दंगा होता था, कर्फ्यू होता था। पर्व व त्योहार शांति से नहीं मनाए जा सकते थे। बहन-बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं थी।”

Exit mobile version