News Room Post

Noida: यूपी के नोएडा में फिर एक गार्ड को महिला ने पीटा, Cleo County सोसायटी का मामला

Noida: घटना नोएडा की Cleo County सोसायटी का है। सीसीटीवी फुटेज में आप देख सकते हैं कि कैसे महिला पहले गार्ड से कुछ कहती है और फिर बिना रुके उसपर थप्पड़ बरसा देती है।

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में गार्ड्स के साथ बदसलूकी और मारपीट करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब ताजा मामला यूपी के नोएडा का है जहां बेरहमी से एक महिला ने सिक्योरिटी गार्ड को पीटा है। गार्ड को पीटने का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है। बताया जा रहा है कि मामला मामूली कहासुनी के बाद शुरू हुआ था जिसके बाद महिला ने गार्ड पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए। जिस महिला ने ये हरकत की है वो पेशे से प्रोफेसर है। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं मामले पर पुलिस का कहना है कि मामले पर संज्ञान लेते हुए महिला का कार्रवाई करने का काम किया जा रहा है।

सीसीटीवी फुटेज आई सामने

घटना नोएडा की Cleo County सोसायटी का है। सीसीटीवी फुटेज में आप देख सकते हैं कि कैसे महिला पहले गार्ड से कुछ कहती है और फिर बिना रुके उसपर थप्पड़ बरसा देती है। मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है। पुलिस ने कहा है कि वो महिला के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। बता दें कि ये पहला मामला नहीं है जिसमें हाई-फाई सोसाइटी की महिलाओं ने गार्ड्स के साथ बदसलूकी की हो। इससे पहले नोएडा की ‘गालीबाज’ महिला भी सुर्खियों में छाई रही थी। भव्या नाम की महिला का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड के साथ बदसलूकी और गाली-गलौज करती दिखी थी। महिला पर तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।


कई वीडियोज आ चुके हैं सामने

इसके अलावा एक और महिमा का वीडियो सामने आया जिसमें महिला एक रिक्शा चालक की बीच सड़क पर पिटाई कर रही थी। वीडियो में महिला रिक्शे वाले को बेहिसाब थप्पड़ों से पीट रही थी और साथ में भद्दी भद्दी गालियां भी दे रही थी। महिला ने 1 मिनट में लगभग दर्जनों थप्पड़ रिक्शा वाले को जड़ दिए थे।

Exit mobile version