News Room Post

तेलंगाना में महिला से दुष्कर्म, हत्या मामले में 3 को मौत की सजा

तेलंगाना की एक विशेष अदालत में गुरुवार को दो महीने के पहले घटित कोमाराम भीम असिफाबाद जिले में एक महिला से दुष्कर्म और हत्या के दोषियों को मौत की सजा सुनाई गई।

हैदराबाद। तेलंगाना की एक विशेष अदालत में गुरुवार को दो महीने के पहले घटित कोमाराम भीम असिफाबाद जिले में एक महिला से दुष्कर्म और हत्या के दोषियों को मौत की सजा सुनाई गई। आदिलाबाद शहर की अदालत में समता सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में यह फैसला सुनाया गया।Telangana Asifabad Rape Accused

येल्लापतार गांव में बीते साल 24 नवंबर को तीन पुरुषों ने एक बलून बेचने वाली 30 वर्षीय महिला की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी थी।

पीड़िता की पहचान गुप्त रखने के लिए पुलिस ने उसे समता नाम दिया था।

वहीं तीनों आरोपी शेख बाबू, शेख शहाबुद्दीन और शेख मखदूम को पुलिस ने 27 नवंबर, 2019 को गिरफ्तार कर लिया था।

Exit mobile version