News Room Post

Delhi: AIIMS के ऑपरेशन थियेटर में दिखा अनोखा नजारा, ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी के दौरान हनुमान चालीसा पढ़ती रही मरीज

नई दिल्ली। राजधानी के एम्स में जो नजारा दिखा है, वैसा देश तो क्या दुनिया में भी कहीं नहीं देखा गया होगा। हुआ दरअसल ये कि यहां एक युवती के ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी हो रही थी। उस दौरान मरीज लगातार हनुमान चालीसा पढ़ती रही। एम्स की सर्जरी करने वाली टीम ने बताया कि मरीज 24 साल की है और दिल्ली के शाहदरा इलाके की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि युवती के ब्रेन में कई जगह ट्यूमर था। इन ट्यूमर्स को निकालने के लिए सर्जरी की जा रही थी। खास बात ये कि इस दौरान युवती ने हनुमान चालीसा का पाठ जारी रखा। डॉक्टरों ने सिर्फ सर्जरी वाले हिस्से को ही सुन्न करने के लिए एनेस्थीशिया के इंजेक्शन दिए थे। इससे दिमाग का हिस्सा भी सुन्न हो गया था, बावजूद इसके युवती लगातार जाप कर रही थी। सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

युवती की सर्जरी के लिए एम्स के डॉक्टरों ने ट्रैक्टोग्राफी तकनीक का इस्तेमाल किया। इस तकनीक में दिमाग के भीतर की नसों को अलग-अलग रंगों से पहचाना जाता है। इस तरह की सर्जरी से ब्रेन को काफी कम नुकसान होता है। साथ ही खास हिस्से में ही एनेस्थीशिया देने की वजह से दिमाग का बाकी हिस्सा काम करता रहता है।

ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज और सर्जरी करने की नई-नई तकनीकें आ गई हैं। अब नाक के जरिए भी ब्रेन ट्यूमर को सर्जरी कर निकाल लिया जाता है। पहले ब्रेन की सर्जरी करने के लिए सिर की हड्डी की प्लेट को काटकर हटाया जाता था। नई तकनीकों के आने से अब ये सर्जरी गंभीर भी नहीं रह गई है। ताजा मामला इसका उदाहरण है कि सर्जरी के दौरान भी मरीज बाकी चीजें किस तरह आसानी से कर सकता है।

Exit mobile version