News Room Post

Hijab Row: राहुल के नेता जमीर अहमद के बिगड़े बोले, कहा- हिजाब नहीं पहनतीं तो हो जाता है…

नई दिल्ली। एक तरफ जहां कर्नाटक के हिजाब विवाद का मामला सुप्रीम कोर्ट के अधीन है और कोर्ट ने फिलहाल स्कूल-कॉलेजों में किसी भी तरह के धार्मिक पहनावे को पहनने पर रोक लगा रखी है। इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट सोमवार 14 फरवरी को फिर से होगी। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट कह चुका है कि इस मामले को ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए, लेकिन देश के कुछ नेता इस विवाद के जरिए अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का काम कर रहे हैं। एक के बाद एक तमाम दलों के नेता हिजाब विवाद उलजुलूल बयान दे रहे है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के बाद अब कर्नाटक कांग्रेस के नेता बेहद ही आपत्तिजनक बयान दिया है।

दरअसल मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता जमीर अहमद ने हिजाब विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए बेहूदा बयान दिया। उन्होंने कहा कि, जब महिलाएं हिजाब नहीं पहनतीं तो उनका रेप हो जाता है। आगे उन्होंने कहा, इस्लाम में हिजाब का मतलब पर्दा होता है। इतना ही नहीं उन्होंने ये तक कह दिया किभारत में रेप की दर सबसे अधिक है। इसका कारण है कि कोई घोषणा या हिजाब सिस्टम नहीं है। घोषणा या हिजाब लड़कियों की खूबसूरती छिपाने के लिए है। बता दें कि जमीर अहमद ने बयान केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान के पर जवाब दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस्लाम में हिजाब जरूरी नहीं है।

जानिए क्या है पूरा मामला-

बता दें कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर कर्नाटक के एक कॉलेज का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक लड़की कॉलेज में हिजाब पहने नजर आई थी।  छात्रों की भीड़ लड़की को ओर बढ़ती दिखाई दी। इतना ही नहीं लड़की के सामने छात्रों ने ‘जय श्री राम के नारे’ लगाए थे जिसके जवाब में लड़की ने भी अल्लाहू अकबर के नारे लगाए थे।

Exit mobile version