News Room Post

West Bengal: पश्चिम बंगाल की जेलों में कैद महिलाएं हो रहीं गर्भवती!, कलकत्ता हाईकोर्ट ने बताया गंभीर मसला तो बीजेपी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की जेलों में कैद महिलाओं की हालत क्या है, इसका खुलासा कलकत्ता हाईकोर्ट की सुनवाई में मिला है। कलकत्ता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस टीएस शिवागननम और जस्टिस सुप्रतिम भट्टाचार्य की बेंच में एमिकस की तरफ से बताया गया है कि जेलों में बंद महिला कैदी गर्भवती हो रही हैं। हाईकोर्ट को बताया गया है कि अब तक जेल में बंद महिला कैदियों ने 196 बच्चों को जन्म दिया है। एमिकस ने महिलाओं की जेल से सभी पुरुष स्टाफ को हटाने की सिफारिश भी की है। इसी खबर पर बीजेपी के सोशल मीडिया हेड अमित मालवीय ने टीएमसी सुप्रीमो और राज्य की सीएम ममता बनर्जी का नाम लेते हुए तंज कसा है।

महिला कैदियों के जेल में गर्भवती होने का मसला बहुत गंभीर है। खुद कलकत्ता हाईकोर्ट की बेंच ने जानकारी मिलने के बाद ये बात कही है। चीफ जस्टिस ने केस को आपराधिक मामले सुनने वाली बेंच को ट्रांसफर कर दिया है। दरअसल, महिला कैदियों को पुरुष कैदियों से बिल्कुल अलग रखा जाता है। अगर महिला कैदी का पहले से कोई बच्चा है और छोटा है, तो उसे साथ रखने की मंजूरी मिलती है। अब सवाल ये है कि महिला कैदी जब जेल में पुरुषों से अलग रखी जाती हैं, तो वो किस तरह गर्भवती हो रही हैं? सवाल ये भी है कि महिला कैदी लगातार गर्भवती हो रही हैं और करीब 200 बच्चों का जन्म इस वजह से हुआ है, तो क्या पश्चिम बंगाल सरकार ने इस बाबत कोई जांच बिठाई या नहीं? कुल मिलाकर ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ ये बीजेपी को एक और मुद्दे के तौर पर मिलता दिख रहा है।

ममता बनर्जी की टीएमसी और बीजेपी के बीच पश्चिम बंगाल में कई मुद्दों पर टकराव है। बीजेपी लगातार ममता बनर्जी को घेरती रहती है। वहीं, ममता बनर्जी भी बीजेपी को लगातार निशाने पर रखती हैं। ममता बनर्जी ने राज्य को जरूरी रकम न दिए जाने का आरोप लगाते हुए पिछले दिनों केंद्र सरकार के खिलाफ कोलकाता में धरना भी दिया था। केंद्र पर ममता बनर्जी लगातार आरोप लगाती हैं कि मनरेगा का पैसा भी मोदी सरकार नहीं दे रही है। सांप्रदायिकता के मसले पर तो बीजेपी से ममता बनर्जी की अदावत पुरानी ही है। अब जेलों में महिलाओं के गर्भवती होने का मसला भी लोकसभा चुनाव से पहले सामने आ गया है। बीजेपी पहले भी पश्चिम बंगाल में महिलाओं के उत्पीड़न का मसला लगातार उठाती रही है। ऐसे में अब ताजा मसला भी गरमाने के पूरे आसार दिख रहे हैं।

Exit mobile version