News Room Post

#IAFChopperCrash: महिलाएं चाह रही हैं बिपिन रावत का अपने घर जन्म, सेना के ट्वीट पर आ रहे कुछ इस तरह के कमेंट

bipin rawat

नई दिल्ली। बुधवार, तारीख 8 दिसंबर 2021, वक्त दोपहर 12 बजकर 20 मिनट…वेलिंगटन के परेड ग्राउंड हेलीपैड पर स्टाफ कॉलेज के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल एमजेएस कहलों मौजूद थे। सभी की आंखें आसमान पर की कुछ ही समय बाद सीडीएस बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर यहां लैंड करेगा लेकिन वक्त बीतकर 12 बजकर 25 मिनट हो गया। सभी अपनी घड़ी देखने लगे कि आखिर हेलीकॉप्टर अब तक पहुंचा क्यों नहीं। क्योंकि सीडीएस सेना का अंग हैं और सेना में देर की कोई गुंजाइश नहीं होती। वो ये सोच ही रहे थे कि एक अफसर दौड़कर पहुंचे और बताया कि अभी पुलिस की ओर से फोन आया है कि सीडीएस जिस हेलीकॉप्टर में थे, वो हादसे का शिकार हो गया है।

इस घटना की जानकारी मिलते ही मानों सभी के पैरों तले जमीन ही खिसक गई हो। जब खबर सामने आई कि हेलिकॉप्टर में शामिल 14 में से 13 लोगों की मौत हो गई। तो मानों देश में शोक की लहर दौड़ गई। इस बीच सेना ने ट्वीट कर घटना के मारे में अपडेट दिया। सेना के इस ट्वीट में उन्होंने बिपिन रावत समेत इस दर्दनाक घटना में मारे गए लोगों के लिए शोक जताता। सेना के इस ट्वीट पर अब लोगों की जमकर प्रतिक्रिया सामने आ रही है। राधा कृष्णा नाम की एक यूजर ने इस हादसे पर दुख जताया और अगले जन्म में बिपिन रावत से अपने घर जन्म लेने की बात कही…

ऐसे मिल रहे रिएक्शन

 

 

Exit mobile version