News Room Post

Wrestlers Protest: धरने में शामिल एक महिला पहलवान बृजभूषण सिंह के घर पहुंची, आया नया मोड़

Brij Bhushan Sharan

नई दिल्ली। कुश्ती की लड़ाई में एक और नया मोड़ आया है। भाजपा सांसद और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। महिला पहलवान केस में दिल्ली पुलिस ने जांच तेज कर दी है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस के एक महिला पहलवान को लेकर बृजभूषण सिंह के दिल्ली स्थित घर पहुंची है। जिसने बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया था। बताया जा रहा है कि जो महिला पहलवान बृजभूषण सिंह के घर गई है वो पहलवानों के धरने में शामिल एक बड़ा चेहरा रही है। पुलिस की सुरक्षा में महिला पहलवान WFI के पूर्व चीफ के घर पहुंची है। खबरों के मुताबिक 10 से 15 मिनट तक वो बृजभूषण के घर पर रही। दिल्ली पुलिस क्राइम रिक्रिएशन के लिए पहुंची है। हालांकि आधिकारिक तौर ये साफ नहीं हो पाया है कि उन्हें भाजपा सांसद के घर लाने की वजह क्या थी?

इंटरनेशनल रफेरी जगबीर सिंह का बड़ा खुलासा

इससे पहले इंटरनेशनल रेफरी जगबीर सिंह ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करवाया। जगबीर सिंह ने भाजपा सांसद के खिलाफ बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा खिलाड़ियों को परेशान किया जाता था और उनके साथ गलत व्यवहार किया जाता था। इसके अलावा जगबीर सिंह ने दो बड़ी घटनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि फोटो खिचवाने के दौरान बृजभूषण के पास खड़ी खिलाड़ी असहज हो गई थी।

इससे पहले बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली नाबालिग पहलवान अपना केस को वापस ले लिया था। नाबालिग लड़की के पिता ने इसकी पुष्टि की। नाबालिग के पिता ने बताया कि बृजभूषण सिंह पर बदले की भावना की वजह से यौन उत्पीड़न के झूठे आरोप लगाए गए।

Exit mobile version