News Room Post

Threat To Pappu Yadav Again : छोड़ेंगे नहीं…बुलेट प्रूफ गाड़ी लेने के बाद पप्पू यादव को फिर मिली धमकी

नई दिल्ली। बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने कहा है कि बुलेट प्रूफ गाड़ी ले लो या टेस्ला, हमसे बच नहीं सकते। धमकी भरे मैसेज में बॉलीवुड के रैपर बादशाह के चंडीगढ़ में स्थित क्लब के बाहर हुए धमकों का जिक्र करते हुए लिखा है, बादशाह के क्लब के बाहर विस्फोट करके उसे सिर्फ चुनौती दी है लेकिन तुम्हारे साथ पूरा कांड करेंगे। यह धमकी ऐसे समय पर आई है जब पप्पू यादव अपनी नई बुलेट प्रूफ कार को लेकर चर्चा में हैं।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″><p lang=”hi” dir=”ltr”>लारेंस गैंग के निशाने पर आये सांसद पप्पू यादव अब बुलेट प्रूफ कार से चलेंगे<br>इस कार को रैकेट लांचर भी नहीं उड़ा सकेगा<br>आप भी देखिये इस कार को <a href=”https://t.co/OGEcfBbzX2″>pic.twitter.com/OGEcfBbzX2</a></p>&mdash; Deoki Nandan Mishra (@mishradeoki) <a href=”https://twitter.com/mishradeoki/status/1861435005349560607?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 26, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

महाराष्ट्र एनसीसी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को चुनौती देते हुए टिप्पणी कर दी थी उसके बाद से पप्पू यादव को लगातार धमकियां मिल रही हैं। पप्पू यादव को मिल रही धमकियों के मद्देनजर उनके एक दोस्त ने उन्हें बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर कार गिफ्ट की है। पप्पू यादव ने इस बुलेट प्रूफ गाड़ी कार के बारे में बताते हुए कहा था कि भले ही सरकार मेरी सुरक्षा पर ध्यान न दे लेकिन मेरे दोस्त, पूरे बिहार और देश भर से चाहने वाले लोग मेरी सुरक्षा के लिए खड़े हैं।

इसी के साथ पप्पू यादव ने यह भी दावा किया कि उनकी इस बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर कार में गोलियां तो क्या रॉकेट लॉन्चर भी असर नहीं करेगा। सुबह से ही सोशल मीडिया पर पप्पू यादव की इस नई नवेली बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर कार की फोटो वायरल हो रही हैं। इससे पहले पप्पू यादव ने बताया था कि उन्हें मलेशिया और पाकिस्तान के नंबरों से उर्दू में धमकी भरे मैसेज भेजे जा रहे हैं। अभी हाल ही में 4-5 दिन पहले भी पप्पू यादव को धमकी भरा मैसेज भेजा गया था। उस मैसेज में साफ तौर पर लिखा था, 24 घंटे तुम पर नजर है, कब कहां जा रहे हो, किससे मिल रहे हो, कौन सी गाड़ी में हो, सब पता है, बचोगे नहीं।

Exit mobile version