News Room Post

Punjab: पंजाब में सियासी घमासान जारी, अमरिंदर के मंत्री ने कहा, सिद्धू से तब तक नहीं मिलूंगा, जब तक वह CM के साथ…

नई दिल्ली। पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। पंजाब कांग्रेस में जारी अंदरूनी कलह बढ़ता जा रहा है। एक के बाद एक कांग्रेसी नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कोई मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है जबकि कोई नवजोत सिंह सिद्धू का दामन थमे हुए है। ऐसे में पार्टी आलाकमान द्वारा सिद्धू को पंजाब राज्य का कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के बाद अब पंजाब के मंत्री ब्रह्म महिंद्रा ने बड़ा बयान दिया है। जिससे पता चलता है कि पंजाब कांग्रेस में सियासी बवाल अभी खत्म नहीं हुआ है। बता दें कि 18 जुलाई को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था।

एक तरफ जहां ब्रह्म महिंद्रा ने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) का पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर स्वागत किया, तो दूसरी ओर उन्होंने नवजोत सिंह पर हमला करते दिखे। उन्होंने कहा कि सिद्धू को नियुक्त करने का फैसला आलाकमान ने लिया है और यह स्वागत योग्य है। महिंद्रा ने कहा, हालांकि, मैं उनसे (सिद्धू) तब तक नहीं मिलूंगा, जब तक कि वह मुख्यमंत्री से नहीं मिल जाते और उनके साथ अपने मुद्दों का हल नहीं कर लेते।

गौरतलब है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को एक ताजा बयान देते हुए कहा कि, जबतक सिद्धू अपने ट्वीट्स के लिए सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तबतक उनसे कोई मुलाकात संभव नहीं है। बता दें कि कैप्टन के इस रूप से पार्टी की मुसीबतें और बढ़ सकती है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे अगर सीएम और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आपस में तालमेल नहीं बिठाते हैं तो कांग्रेस को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Exit mobile version