नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय पहलवानों का धरना जारी है। WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह पर शोषण के आरोप लगाते हुए और कार्रवाई की मांग करते हुए पहलवान किसान नेताओं की मौजूदगी में धरना दे रहे है। इन पहलवानों में भारत के लिए मेडल लाने वाल पहलवान बजरंग पूनिया भी शामिल हैं। विरोध के बीच उन्होंने बजरंग दल पर जारी विवाद को लेकर भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था, लेकिन इसके कुछ ही देर बार उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया। चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या लिखा था और क्यों इसे बाद में हटाया किस लिए ?
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पहलवान बजरंग पूनिया, ने हाल ही में बजरंगदल को लेकर कर्नाटक चुनाव में चल रह विवाद के बीच अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर एक फोटो साझा की थी, जिसके साथ बजरंग पूनिया ने ये भी लिखा कि,“मैं बजरंगी हूं और मैं बजरंग दल का समर्थन करता हूं” इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने नीचे इस तस्वीर के कमेंट बॉक्स में लिखा था कि आपको ये तस्वीर कैप्शन सहित अपने प्रोफाइल पर और स्टेटस पर लगाने की अपील की थी। वहीं जंतर मंतर पर पहलवानों का समर्थन और सरकार के विरोध कर रहे इंस्टाग्राम यूजर्स के एक वर्ग की तरफ से उनके इस पोस्ट की काफी आलोचना की गई थी। इसके बाद ही उन्होंने अपने इस पोस्ट को उन्हें आलोचना के चलते डिलीट करना पड़ा।
गौर करने वाली बात ये है कि पहलवान बजरंग पूनिया का ये इंस्टाग्राम पोस्ट ऐसे समय में सामने आया है जब कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर विवाद चल रहा है, जिसमें पार्टी ने सत्ता में आने के बाद बजरंग दल पर बैन लगाने की बात की गई है। बता दें, कि पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगट सहित कई शीर्ष पहलवानों यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच पहलवानों को किसानों का भी सपोर्ट मिल रहा है। खाप पंचायत के नेताओं ने प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ सरकार को बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए 15 दिन का वक्त दिया है। इसके साथ ही कल जंतर मंतर पर पहुंचने के लिए सैकड़ों की तादाद में किसान नेता सिंघु टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन करते रहे।