News Room Post

भारत की स्टार पहलवान से किया वादा पीएम मोदी ने किया पूरा, विनेश फोगाट ने ऐसे किया शुक्रिया… देखें वीडियो

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लोगों से जब मुलाक़ात करते हैं तो वे अपनेपन से मिलते हैं। इसकी झलक हमें कई बार दिख चुकी है। ख़ास तौर पर जब ओलिंपिक और पैरा ओलिंपिक के लिए देश के खिलाड़ी बाहर गये थे तब भी पीएम मोदी एक परिजन की तरह उनका ख्याल रख रहे थे। मैच खत्म होते ही पीएम मोदी सभी खिलाड़ियों से बातचीत करते थे उनका हौसला बढ़ाते थे। हालांकि भारतीय रेसलर विनेश फोगाट पहले राउंड में ही बाहर हो गई थीं। देश को विनेश से काफी उम्मीदें थी, ऐसे में उनके बाहर हो जाने से वो खुद तो दुःखी थीं, देश भी दुखी था! उनके इस दुःख को पीएम मोदी ने मुलाकत के दौरान भांप लिया था।

आवास पर मुलाकत के दौरान PM मोदी ने किया था वादा 

जब सारे ओलिंपिक और पैराओलिंपिक खिलाड़ी वापस इंडिया आ गए तो पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों से (जीतकर आये हों या फिर हारकर) अपने आवास पर मुलाक़ात की थी। इस मुलाक़ात में पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों से ना सिर्फ बातचीत की थी बल्कि उनके हर दुःख और खुशी को समझने की कोशिश की थी। इस दौरान ओलिंपिक में ना जीत पाने की वजह से विनेश फोगाट ने पीएम मोदी के सामने अपना दुःख जाहिर किया था। तब पीएम मोदी ने उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा था कि “मैं तुम्हारे परिवार को जानता हूँ। तुम्हे निराश नही देख सकता हूँ। एक काम करो कि कुछ दिन बाद अपने पूरे परिवार के साथ मेरे घर आओ, मैं सबसे मुलाक़ात करूँगा।”

“आपकी इस बात से मैडल ना लाने वाले खिलाड़ी भी मोटिवेट होंगे”

इसके जवाब में विनेश फोगाट ने कहा था कि “धन्यवाद सर, ये बात जो आपने बोल दी है, उससे वो सारे खिलाड़ी मोटिवेट होंगे जिनका मैडल नही आ पाया है, ये बहुत बड़ी बात है।” दरअसल पीएम मोदी ने उस वक्त विनेश को पूरे परिवार के साथ मुलाकात करने का वादा किया था। अब पीएम मोदी ने अपने इस वादे को पूरा भी किया है। यहां आपको बता दें कि विनेश फोगाट ने हाल ही में अपनी एल्बो सर्जरी करवाई है।

दरअसल सोमवार को विनेश फोगाट ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये जानकारी देते हुए लिखा है कि आज आदरणीय नरेंद्र मोदी जी से बढ़िया मुलाकात हुई। खेल के प्रति उनका उत्साह और प्रेम वास्तव में असीम है। एथलीटों के लिए उनकी चिंता से वास्तव में प्रभावित हूँ। मेरे और मेरे परिवार के साथ बातचीत करने के अपने वादे को पूरा करने के लिए अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद सर।

विनेश फोगाट से पीएम मोदी की मुलाक़ात की तस्वीर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगी। लोग पीएम मोदी की जमकर तरीफ करने लगे! प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाडियों का मनोबल बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इतना ही नहीं, मुलाक़ात के दौरान किया गया वादा भी निभाया!

वीडियो में देखिये पीएम मोदी का वादा 

लोगों की प्रतिक्रियाएं 

Exit mobile version