News Room Post

President Election: विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे यशवंत सिन्हा, शरद पवार के घर हुई बैठक

yashwant sinha

नई दिल्ली। आखिरकार, जिस लम्हें का इंतजार हम सभी को था, वो लम्हा, आ ही गया। देर से ही सही…काफी मान-मनौव्वल के बाद ही सही…काफी चिंतन-मंथन के उपरांत ही सही…लेकिन अब विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम सार्वजनिक कर ही दिया है। ध्यान रहे कि पिछले काफी दिनों से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर विपक्षी दलों में बात नहीं बन पा रही थी। हालांकि बतौर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में कई नामों को आगे किया गया था,  लेकिन जिन नेताओं के नाम को आगे किया जा रहा था, वे खुद ही प्रस्ताव ठुकरा दे रहे थे। अब इसी बीच खबर है कि विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में यशवंत सिन्हा के नाम पर मुहर लगाई है। लिहाजा, विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में कोई और नहीं, बल्कि यशवंत सिन्हा ही रहेंगे।

आपको बता दें कि पिछले काफी दिनों से विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में एकराय नहीं बन पा रही थी। इस मसले को लेकर बीते दिनों टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक भी बुलाई थी, जिसे लेकर बीते दिनों बहस भी देखने को मिली थी। वहीं, बतौर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में पहले रांकपा प्रमुख शरद पवार के नाम को आगे बढ़ाया गया था। इसके बाद नेकां प्रमुख फारुख अब्दुल्ला को राष्ट्रपति के उम्मीदवार बनने का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन उन्होंने यह कहकर राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया था कि उनका ध्यान अभी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर केंद्रीत है, लिहाजा वे राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। जिसके बाद गोपालकृष्ण गांधी के नाम को भी आगे बढ़ाया गया था, लेकिन उन्होंने विपक्षी दलों को ठेंगा दिखा दिया था। वहीं, आज कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बतौर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में यशवंत सिन्हा के नाम पर मुहर लगाई है।

बहरहाल, विपक्षी दलों की तरफ से तो काफी चिंतन-मंथन के उपरांत राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया जा चुका है, लेकिन अभी तक सत्तारूढ़ दल की तरफ किसी भी उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया गया है। अब ऐसे में देखना होगा कि सत्तारूढ़ दल की तरफ किस नाम को बतौर राष्ट्रपति उम्मीदवार को आगे किया जाता है। बता दें कि आगामी 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं और 22 जुलाई को नतीजों की घोषणा हो जाएगी। ऐसे में देखना होगा कि देश का नया महामहिम के पद पर कौन विराजमान होता है? तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version