News Room Post

Haryana की बरोदा सीट से BJP ने फिर जताया पहलवान योगेश्वर दत्त पर भरोसा, उपचुनाव के लिए दिया टिकट

Yogeshwar Dutt

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा (Haryana) की बरोदा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए एक बार फिर से पहलवान योगेश्वर दत्त (Yogeshwar Dutt) को प्रत्याशी बनाया है। गौरतलब है कि योगेश्वर को इसी सीट से 2019 में भी बीजेपी (BJP) ने टिकट दिया था। हालांकि वो कांग्रेस के कृष्ण हुड्डा से हार गए थे। अब कृष्ण हुड्डा के निधन के बाद ये सीट खाली हो गई है। जिसके बाद यहां फिर से चुनाव होने है। पिछले काफी दिनों से योगेश्वर दत्त के यहां दोबारा चुनाव लड़ने की चर्चा थी। पहलवान योगेश्वर दत्त ने खुद अपने फेसबुक प्रोफाइल से ‘चलिए #बरोदा_में_अब_की_बार_कमल_खिलाना_है’ को लेकर वो कैंपने भी चला रहे थे। अब टिकट की घोषणा होते ही योगेश्वर दत्त ने पीएम मोदी, अमित शाह, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर धन्यवाद दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी पोस्ट के जरिए धन्यवाद भी दिया है।

उन्होंने लिखा है कि, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री मनोहर खट्टर जी समेत शीर्ष नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व द्वारा एक बार फिर से विश्वास दिखाते हुए मुझे बरोदा विधानसभा से प्रत्याशी बनाए जाने पर मैं पार्टी के आलाकमान और बरोदा की जनता को हार्दिक आभार एवं धन्यवाद प्रकट करता हूं।”

इसके अलावा योगेश्वर दत्त के फेसबुक प्रोफाइल से एक वीडियो भी शेयर किया गया। जिसके बोल हैं, “जीतने को जंग, आ गया दबंग..वाह रे इसके ढंग…देखो आया पहलवान…”

Exit mobile version