News Room Post

UP: योगी सरकार में शामिल हो सकते हैं 5 नए मंत्री, फिलहाल 54 मंत्रियों में बंटा हुआ है काम

CM yogi

लखनऊ। यूपी की योगी सरकार में सितंबर के पहले हफ्ते में 5 नए मंत्री शामिल किए जा सकते हैं। सरकार में 60 मंत्री बनाए जा सकते हैं। फिलहाल मुख्यमंत्री को मिलाकर 54 मंत्री हैं। चुनाव से पहले कुछ और नेताओं को मंत्री बनाकर जातिगत रणनीति को बीजेपी साधने की कोशिश कर सकती है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने नए मंत्री बनाने पर बात की। इस पर केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें कहा कि चुनाव से पहले किसी मंत्री को हटाया न जाए, बल्कि नए मंत्री बना लिए जाएं। ऐसे में मंत्रिमंडल में फेरबदल नहीं होने जा रहा है। योगी के कैबिनेट में अभी 23 कैबिनेट मंत्री, 9 स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्री और 22 राज्य मंत्री हैं।

नए मंत्री बनाए जाने की फिर शुरू हुई सुगबुगाहट में पीएम नरेंद्र मोदी के करीबी और आईएएस से वॉलेंटरी रिटायरमेंट लेकर एमएलसी बनने वाले एके शर्मा का नाम फिर चर्चा में है। शर्मा मऊ के मूल निवासी हैं और केंद्र में मोदी के भरोसेमंद अफसरों में रहे हैं।

शर्मा के अलावा कांग्रेस से आए ब्राह्मण चेहरे जितिन प्रसाद का नाम भी मंत्री बनने की चर्चा में है। कहा जा रहा है कि यूपी विधान परिषद की खाली चार सीटों में से एक पर जितिन को जितवाकर उन्हें मंत्री बनाया जाएगा।


इस साल जून में भी योगी मंत्रिमंडल में नए चेहरे लिए जाने की चर्चा ने जोर पकड़ा था। तब मीडिया ने कई नामों पर कयास लगाने शुरू कर दिए थे, लेकिन सीएम योगी ने एक बार खुद कह दिया था कि मंत्रिमंडल में कोई फेरबदल वह नहीं करने जा रहे हैं। बावजूद इसके एक बार फिर नए मंत्री नियुक्त करने की खबरों ने जोर पकड़ा है।

Exit mobile version