News Room Post

Sambhal 1978 Riot Probe Ordered: संभल में 1978 में हुए दंगों की जांच का आदेश, योगी सरकार ने 1 हफ्ते में मांगी डीएम-एसपी से रिपोर्ट; 184 हिंदुओं की हत्या का लगा था आरोप

Sambhal 1978 Riot Probe Ordered: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए संभल में 1978 में हुए दंगों की जांच कराने का फैसला किया है। कहा जाता है कि 1978 में संभल में हुए दंगों में 184 हिंदुओं की जान गई थी। संभल के डीएम और एसपी से 1 हफ्ते में जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश योगी सरकार के गृह विभाग ने दिया है। इस मामले में अब सियासत भी गर्मा सकती है।

लखनऊ। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए संभल में 1978 में हुए दंगों की जांच कराने का फैसला किया है। कहा जाता है कि 1978 में संभल में हुए दंगों में 184 हिंदुओं की जान गई थी। एबीपी न्यूज के मुताबिक योगी सरकार ने संभल के डीएम और एसपी को आदेश दिया है कि वे संभल में 47 साल पहले हुए दंगों की जांच करें और 1 हफ्ते मे शासन को जांच रिपोर्ट सौंपें। इस बारे में संभल के एसपी केके बिश्नोई ने डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया को चिट्ठी लिखी है। इसके मुताबिक यूपी सरकार के गृह विभाग के उप सचिव और एसपी (मानवाधिकार) की चिट्ठी संभल के एसपी को मिली। जिसमें यूपी विधान परिषद सदस्य श्रीचंद्र शर्मा ने 1978 संभल दंगों की जांच की मांग की थी। जिस पर शासन ने जांच के लिए लिखा है।

संभल के एसपी की तरफ से 7 जनवरी 2025 को डीएम को लिखी चिट्ठी में संयुक्त प्रशासनिक जांच के लिए किसी अफसर को नामित करने का आग्रह किया गया है। एसपी के मुताबिक पुलिस और प्रशासन की संयुक्त जांच के बाद रिपोर्ट सौंपी जा सकेगी। संभल में यूं तो कई बार दंगे हुए, लेकिन 1978 का दंगा सबसे भयानक माना जाता है। यूपी की तत्कालीन सरकार के मुताबिक संभल में 1978 में हुए दंगों में 24 लोगों की जान गई थी, लेकिन शहर के स्थानीय लोगों का आरोप है कि मरने वालों की संख्या 184 थी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी कह चुके हैं कि संभल में 1978 में हुए दंगों में 184 लोगों की जान गई थी। अब संभल पुलिस और प्रशासन की संयुक्त जांच में इस बारे में और तथ्य सामने आ सकते हैं।

माना जा रहा है कि संभल में 1978 में हुए दंगों की जांच के दौरान सभी आरोपियों के नाम भी सामने आ सकेंगे। इसके अलावा मृतकों की असली संख्या भी पता चल सकेगी। संभल बीते साल नवंबर से चर्चा में है। जब यहां शाही जामा मस्जिद के कोर्ट कमिश्नर सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी। उपद्रवियों ने यहां पथराव और आगजनी की थी। साथ ही फायरिंग कर 5 लोगों की हत्या भी उपद्रवियों ने की थी। संभल में उपद्रव के बाद अमेरिका और पाकिस्तान में बने कारतूसों के खोखे मिले थे। इस हिंसा के मामले में अब तक 50 से ज्यादा उपद्रवी गिरफ्तार भी किए गए हैं।

Exit mobile version