News Room Post

Yogi Adityanath Makes Record: योगी आदित्यनाथ ने बनाया नया रिकॉर्ड, लंबे समय तक यूपी के लगातार सीएम रहने वाले नेता बने

CM YOGI

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। एक और रिकॉर्ड योगी ने बना दिया है। योगी आदित्यनाथ यूपी में लगातार सबसे लंबे वक्त तक सत्ता संभालने वाले सीएम हो गए हैं। उन्होंने सीएम के पद पर 5 साल 346 दिन पूरे कर लिए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड डॉ. संपूर्णानंद के नाम था। डॉ. संपूर्णानंद 5 साल 345 दिन यूपी के सीएम रहे थे। योगी के अन्य रिकॉर्ड की बात करें, त वो यूपी विधानसभा के इतिहास में लगातार दूसरी बार सीएम बनने वाले पहले शख्स भी हैं। इसके अलावा 5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले यूपी के वो सीएम रहे हैं। योगी आदित्यनाथ का बतौर सीएम ये दूसरा कार्यकाल चल रहा है।

योगी ने एक रिकॉर्ड ये भी बनाया था कि वो बीजेपी की सरकार में पहली बार 5 साल तक सीएम रहने वाले अकेले शख्स हैं। इससे पहले बीजेपी के किसी और नेता ने लगातार 5 साल यूपी की सरकार का जिम्मा नहीं संभाला था। योगी के नाम ये रिकॉर्ड भी है कि वो साल 2007 में मुलायम सिंह के बाद बतौर सीएम लड़ने वाले नेता भी हैं। योगी लगातार दूसरी बार जीत हासिल करने वाले यूपी के 5वें सीएम भी हैं। साथ ही उन्होंने नोएडा से जुड़ा वो मिथक भी तोड़ा कि जो भी यहां का दौरा करता है, वो सीएम नहीं रहता।

योगी आदित्यनाथ यूपी की सत्ता संभालने से पहले गोरखपुर सदर सीट से सांसद थे। साल 2017 में यूपी में बीजेपी की जबरदस्त जीत के बाद पार्टी नेतृत्व ने उनको यूपी की सत्ता सौंपी थी। जिसके बाद योगी ने चुनाव लड़ा था। योगी ने यूपी की कमान संभालने के बाद तमाम काम किए। इनमें रामनगरी अयोध्या में दीपोत्सव मनाना, विकास के लिए जिलों का दौरा करना, गोशालाएं खुलवाना, बदमाशों को मार गिराने की पुलिस को खुली छूट देना जैसे बड़े और अहम काम भी हैं। योगी के राज में यूपी काफी बदल गया है। यहां इन्वेस्टर समिट कराकर उद्योगों को बुलाया गया है। इससे लाखों रोजगार भी पैदा हुए हैं।

Exit mobile version