News Room Post

West bengal Election: नंदीग्राम में अपने अंदाज में दहाड़े योगी आदित्यनाथ, कहा- अब ममता दीदी ‘भगवा’ से भी घबराने लगी हैं

Yogi Adityanath Nandigram Sagar WB

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। पहले दौर की वोटिंग के लिए आज शाम यहां चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके साथ ही दूसरे दौर की वोटिंग के दौरान यहां की सबसे वीवीआईपी सीट नंदीग्राम में वोटिंग होनी है। यहां मुकाबला प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी और ममता के सबसे चहेत नेता रहे सुवेंदु अधिकारी जिन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया है और यहां से विधायक रहे हैं उनके बीच है। ऐसे में भाजपा के फायरब्रांड प्रचारक योगी आदित्यनाथ आज चुनाव प्रचार के क्रम में जनसभा को संबोधित करने नंदीग्राम पहुंचे। यहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जमकर ममता बनर्जी और उनकी सरकार की कार्यशैली पर बरसे। यहां ममता पर हमला बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ममता दीदी की विकास और लोक कल्याण में कोई रुचि नहीं है। वह भाई-भतीजावाद में पड़ गयी हैं और बंगाल में अराजकता का नया तांडव पैदा करना चाहती हैं। पश्चिम बंगाल में आज सीएम योगी ने दनादन कई रैलियां की। इसमें से उन्होंने नंदीग्राम, चंद्रकोना, सागर में जनसभा को संबोधित किया।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि अब तो ममता दीदी ‘भगवा’ से भी घबराने लगी हैं। उन्हें मालूम होना चाहिए कि भगवा भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। ‘भगवा’ वस्त्र को पहन कर ही स्वामी विवेकानंद जी ने वैश्विक मंच पर कहा था कि ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं’। अष्टमी की पूजा में भी हम मां काली को भगवा अर्पित करते हैं।


योगी ने आगे कहा कि आज से 35 दिन बाद से TMC के गुंडों की उल्टी गिनती प्रारम्भ होने वाली है, तब TMC की नहीं BJP की सरकार होगी। इन सभी गुंडों को ढूंढ-ढूंढ कर कानून के शिकंजे में डालने का कार्य किया जाएगा।


सीएम योगी ने आगे कहा कि जब भी प्रभु श्री राम की जय-जयकार पर कोई सरकार रोक लगाएगी तो जनता, भारतीय जनता पार्टी को सरकार में लेकर आएगी। उन्होंने कहा आज बंगाल में उद्योग नहीं बल्कि TMC के भ्रष्टाचार का उद्योग फल-फूल रहा है।


नंदीग्राम में सीएम योगी की जनसभा


चंद्रकोना में मंच से दहाड़े योगी आदित्यनाथ


सागर में भी जनसभा को किया सीएम योगी ने संबोधित

Exit mobile version