News Room Post

UP: योगी सरकार ने नेताओं को लखीमपुर जाने की दी इजाजत, 5 लोगों के साथ जा सकेंगे किसानों के घर

rahul gandhi

लखीमपुर खीरी। इन दिनों उत्तर प्रदेश का लखीमपुर खीरी राजनीतिक पार्टियों के लिए अखाड़ा बना हुआ है। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी समेत कई दल इस घटना को लेकर बयानबाजी कर रहे है और योगी सरकार पर हमलावर हैं। इस बीच अब लखीमपुर में हुई किसानों से मुलाक़ात पर अड़ी विपक्षी पार्टियों के कई नेताओं को प्रशासन ने इजाजत दे दी है। खबरों की मानें तो राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत अन्य तीन लोगों को अपने साथ ले जाने की इजाजत दी गयी है। इतना ही नहीं प्रशासन ने सभी पार्टी के नेताओं को अपने साथ पांच-पांच लोगों को लखीमपुर जाने की इजाजत दी है।

लखनऊ पहुंचे राहुल गांधी

दरअसल प्रियंका गांधी वाड्रा को सीतापुर में हिरासत में रखा गया है जबकि राहुल गांधी लखनऊ पहुंचे गए हैं और उसके बाद वे प्रियंका गांधी के साथ वे लखीमपुर जा सकते हैं। पिछले कई दिनों से विपक्षी पार्टी के नेताओं ने लखीमपुर जाने के कई प्रयास किये थे लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने नेताओं की एंट्री पर बैन लगा दिया था।

आपको बता दें कि नेताओं के लखीमपुर के दौरे को देखते हुए वहां पर इंटरनेट बंद कर दिया है। राहुल गांधी लखीमपुर खीरी पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल  के साथ जा रहे हैं।

Exit mobile version