News Room Post

UP: अफगानिस्तान में मची हलचल के बीच योगी सरकार का बड़ा कदम, देवबंद में खुलेगा ATS कमांडो सेंटर, तैयारियां पूरी

Cm Yogi ATS

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर खोलने की तैयारी में है। इसके लिए सरकार की तरफ से तैयारियां भी पूरी कर ली है। बता दें कि इस खबर के सामने आने के बाद से सभी चौंक गए हैं। दरअसल इसकी तैयारी योगी सरकार की तरफ से गुपचुप तरीके से काफी पहले से चल रही थी। वहीं जल्‍द ही अब इस सेंटर के निर्माण से लेकर बाकी व्‍यवस्‍थाओं की तैयारियां जोर पकड़ेंगी। सेंटर बनने के बाद यहां बेहतरीन कमांडों तैयार किए जाएंगे। ऐसे में अब प्रदेश में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने में मदद मिलेगी। गौरतलब है कि इस सेंटर को खोलने की तैयारी सरकार पहले से कर रही थी, लेकिन इसकी खबर सामने नहीं आई थी। बता दें कि इस सेंटर के बनने को लेकर सहारनपुर व आसपास जिले समेत पूरे उत्तर प्रदेश के लिए यह फैसला काफी बड़ा माना जा रहा है।

योगी सरकार में मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि, पिछले काफी समय से सरकार इसके निर्माण पर काम कर रही थी। इसको लेकर सहारनपुर के जिला प्रशासन से गोपनीय प्रस्ताव देने को कहा गया था। बता दें कि जिला प्रशासन ने देवबंद के उद्योग प्रशिक्षण केंद्र में ATS कमांडो सेंटर बनाने का प्रस्ताव भेजा था, जिस पर सहमति बन गई है।

गौरतलब है कि एटीएस प्रशिक्षण केंद्र बनाने के लिए प्रशिक्षण केंद्र की जरूरी 2000 वर्ग मीटर जमीन को पसंद कर लिया गया है। सामने आई जानकारी के मुताबिक सीएम योगी के ऐलान के साथ ही इसकी तैयारी में गृह विभाग हरकत में आ गया है, जल्द देवबंद में एटीएस के बड़े अफसरों की टीम पहुंच सकती है।

वहीं इसकी जानकारी देते हुए शलभमणि त्रिपाठी ने अपने ट्वीट में कहा कि, तालिबान की बर्बरता के बीच यूपी की खबर भी सुनिए, योगीजी ने तत्काल प्रभाव से ‘देवबंद’ में ATS कमांडो सेंटर खोलने का निर्णय लिया है, युद्धस्तर पर काम शुरू भी हो गया है,प्रदेश भर से चुने हुए करीब डेढ दर्जन तेज तर्रार एटीएस अफसरों की यहां तैनाती होगी।

Exit mobile version