News Room Post

योगी सरकार हज यात्रियों को देगी अब ये ‘बेहतर’ सुविधा, हज जाने वाले जायरीनों को मिलेगी बड़ी राहत दी

Haj Yatra pic

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की पहल से हज यात्रियों को अब बेहतर सुविधा प्रदान की जाएगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 2021 में हज पर जाने वाले जायरीनों को बड़ी राहत दी है। इन सुविधाओं को लेकर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल नंदी ने निर्देश दिया है कि जायरीनों को हज से जुड़ी सभी जानकारियां एवं हज यात्रा की फ्लाइट की सूचना अब उनके मोबाइल पर मैसेज के जरिए उपलब्ध कराई जाए। इससे लोगों को जगह-जगह भटकने से मुक्ति मिलेगी। बता दें कि प्रदेश के सभी 560 अनुदानित मदरसों पर ई-फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं, जहां से हज आवेदनकर्ता निशुल्क आवेदन कर सकेंगे। इससे हज पर जाने के लिए आवेदनकर्ताओं को आवेदन करने के लिए इधर उधर बेमतलब जाना नहीं पड़ेगा। हज 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल नंदी‘ ने निर्देश जारी किए हैं कि हज यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार संवेदनशील है और इसके लिए जरूरी कदम उठा रही है।

बता दें कि प्रदेश के सभी जिलों में हज यात्रा की सुविधा के लिए संचालित 560 अनुदानित मदरसों में हज फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित कराए गए हैं। इन सेंटरों से हज जाने वालों को काफी मदद मिलेगी। यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने बताया कि प्रदेश में पहली बार हज यात्रियों को निशुल्क आवेदन करने की सुविधा सुलभ कराई गई है। इसके पहले ऐसी सुविधा नहीं थी।

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की तरफ से यह ई-फैसिलिटेशन सेंटर राज्य हज समिति मुख्यालय पर भी स्थापित किया गया है। हज कार्यालय से आवेदन हेतु संपर्क करने वाले इच्छुक व्यक्ति अब निशुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हज यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराए जाने और हज के प्रचार प्रसार के लिए पहली बार यात्रा से संबंधित जानकारी देने की व्यवस्था की गई है।

इसके लिए कैलेंडर और डायरी छपवा कर सभी जिलों में ई-फैसिलिटेशन सेंटर तथा हज प्रशिक्षण से जुड़े लोगों को इसे निशुल्क प्रदान की गई है। इससे आवेदन करने वाले व्यक्तियों को सभी जरूरी सूचनाएं समय पर घर बैठे एसएमएस के माध्यम से मिल सकेंगी।

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति की वेबसाइट को और अधिक हज यात्रियों की सुविधा के लिए उच्चीकृत कराया जा रहा है। इसके साथ ही यात्रियों को प्रशिक्षित करने के लिए जनपदों में हज यात्रा से जुड़े जानकार व्यक्तियों को हज कमेटी ऑफ मुंबई से प्रशिक्षण प्राप्त करा कर जिलों में यात्रियों को प्रशिक्षित करने की व्यवस्था भी की गई है।

Exit mobile version