News Room Post

7th Pay Commission: योगी सरकार ने दिया राज्य कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा, सूबे में बढ़ा 3% महंगाई भत्ता

yogi

नई दिल्ली। बढ़ती महंगाई के बीच उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में 3% (UP DA3% increase) की बढोतरी कर रही है। बता दें कि योगी सरकार इस बढ़ोतरी को बीते 1 जनवरी 2022 से लागू करेगी। इस हीसाब से राज्य कर्मचारियों को सूबे में अब 31 % की जगह 34 % महंगाई भत्ता मिलेगा। फिलहाल यूपी के वित्त विभाग के राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों की बढ़ी दर से डीए के भुकतान की मंजूरी के लिए सीएम योगी के पास प्रस्ताव भेज जा चुके हैं। शुक्रवार शाम को इस फैसले की जानकारी सीएम योगी के कार्यालय के द्वारा एक ट्वीट करके गई।


गौरतलब है कि केंद्र की मोदी सरकार के महंगाई भत्ता बढ़ाने वाले फैसले के बाद यूपी का वित्त विभाग भी सक्रीय हो गया था। इसके बाद से आशंकाओं का बाजार गर्म था कि आने वाले दिनों में यूपी सरकार किसी भी वक्त राज्य कर्मचारियों के बारे में डीए का ऐलान कर सकती है। फिलहाल अब कई लोगें का मानना है कि राज्य के सरकारी कर्मचारियों व पेंशनर्स का तीन फीसदी मंहगाई भत्ता बढ़ाने वाले फैसले के बाद सूबे की सरकार में सालाना कई करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा।

बता दें कि योगी सरकार के इस फैसले के बाद अब डीए की दर केंद्र सरकार के बराबर हो गई है। इस फैसले के बाद महंगाई भत्ता 34 % राज्य के कर्मचारियों के लिए हो गया है। कुछ समय पहले 1 जनवरी 2022 को केंद्र सरकार ने भी महंगाई भत्ते को 3 % बढ़ाया था।

Exit mobile version